एक्सप्लोरर
India Weather: दिल्ली-पंजाब से यूपी तक आंधी और बारिश, इस राज्य में पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए मार्च में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, पंजाब, उत्तराखंड में 1-2 मार्च को बारिश की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश में ओले पड़ सकते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और ओले पड़ सकते हैं.
![IMD के मुताबिक, पंजाब, उत्तराखंड में 1-2 मार्च को बारिश की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश में ओले पड़ सकते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और ओले पड़ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/9ae011f020fdf980e7e47c2c7606d21b1709107530659916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर भारत में जनवरी-फरवरी में कड़ाके की ठंड रही. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी में देरी हुई. लेकिन आने वाले दिनों में देशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मार्च की शुरुआत धमाकेदार बारिश से होने की संभावना है. मौसम एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 और 3 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. उधर, केरल में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. यहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है.
1/6
![पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इससे अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एजेंसी के मुताबिक, 1 से 4 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/65bc3fc9e246ac49c631b1e55e636e444f504.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इससे अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एजेंसी के मुताबिक, 1 से 4 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
2/6
![भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पंजाब और उत्तराखंड में 1-2 मार्च को बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 1 और 2 मार्च को अपनी पूरी तीव्रता पर होगा. ऐसे में अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की पूरी संभावना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/8fdec0e977869d34912821ca6508481cf685e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पंजाब और उत्तराखंड में 1-2 मार्च को बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 1 और 2 मार्च को अपनी पूरी तीव्रता पर होगा. ऐसे में अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की पूरी संभावना है.
3/6
![IMD के मुताबिक, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में आंधी, ओले और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई है.यानी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में आंधी, बारिश और ओले पड़ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/5e93656d12b6e64e5987210354ea838175348.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IMD के मुताबिक, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में आंधी, ओले और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई है.यानी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में आंधी, बारिश और ओले पड़ सकते हैं.
4/6
![मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/ba68f869a88dc315bd9b57b3de0db01cabf31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
5/6
![IMD के मुताबिक, 1-2 मार्च को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. 1-2 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में ओले पड़ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/14c190fdbb79ce8acbc1e7f176c9c6b627533.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IMD के मुताबिक, 1-2 मार्च को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. 1-2 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में ओले पड़ सकते हैं.
6/6
![केरल में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में केरल के कई हिस्सों में तापमान और बढ़ सकता है. कोट्टायम लगातार दूसरे दिन आधिकारिक तौर पर देश का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. यहां तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा पथानामथिट्टा, कन्नूर, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोट्टायम जिलों में तापमान उच्च स्तर पर दर्ज किया गया. अलाप्पुझा में तापमान 37.6 डिग्री तक पहुंच गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/33b7926d6fbe59966eaf7aef61a5dcb09422f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में केरल के कई हिस्सों में तापमान और बढ़ सकता है. कोट्टायम लगातार दूसरे दिन आधिकारिक तौर पर देश का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. यहां तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा पथानामथिट्टा, कन्नूर, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोट्टायम जिलों में तापमान उच्च स्तर पर दर्ज किया गया. अलाप्पुझा में तापमान 37.6 डिग्री तक पहुंच गया.
Published at : 28 Feb 2024 01:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion