Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Weather: दिल्ली-पंजाब से यूपी तक आंधी और बारिश, इस राज्य में पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए मार्च में कैसा रहेगा मौसम?
पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इससे अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एजेंसी के मुताबिक, 1 से 4 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पंजाब और उत्तराखंड में 1-2 मार्च को बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 1 और 2 मार्च को अपनी पूरी तीव्रता पर होगा. ऐसे में अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की पूरी संभावना है.
IMD के मुताबिक, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में आंधी, ओले और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई है.यानी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में आंधी, बारिश और ओले पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
IMD के मुताबिक, 1-2 मार्च को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. 1-2 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में ओले पड़ सकते हैं.
केरल में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में केरल के कई हिस्सों में तापमान और बढ़ सकता है. कोट्टायम लगातार दूसरे दिन आधिकारिक तौर पर देश का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. यहां तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा पथानामथिट्टा, कन्नूर, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोट्टायम जिलों में तापमान उच्च स्तर पर दर्ज किया गया. अलाप्पुझा में तापमान 37.6 डिग्री तक पहुंच गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -