Aircraft Crash: मध्य प्रदेश में सुखोई और मिराज आपस में टकराए, प्लेन के उड़े परखच्चे, देखिए तस्वीरें
राजस्थान के भरतपुर में भी एक दु्र्घटनाग्रस्त विमान मिला. वायुसेना का कहना है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से साफ हो पाएगा कि दुर्घटना कैसे हुई लेकिन ये अब लगभग साफ हो गया है कि मुरैना के आसमान में ही दोनों लड़ाकू विमान आपस में टकराए यानि मिड-एयर कोलिजन का शिकार हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुखोई ने मिराज को टक्कर मारी हो और फिर सुखोई के पायलट्स ने अपने विमान को बचाने की कोशिश की हो. नहीं कर पाए होंगे तो इजेक्ट कर लिया होगा जिससे सुखोई भरतपुर तक पहुंच गया. मिराज के पायलट की मौत हो गई और सुखोई के दोनों पायलट बच गए.
ये विमान रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर थे. इन दोनों प्लेन में तीन पायलट थे जिसमें से एक पायलट को गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इस मामले पर मुरैना के एसपी ने कहा है कि दो जेट्स मिले हैं जिसमें एक सुखोई था और दूसरा मिराज था. ये दोनों विमान ग्वालियर से उड़े थे. एयरफोर्स से जो जानकारी मिली है, उसमें बताया गया कि एक विमान में दो पायलट थे और एक विमान में एक पायलट था.
उन्होंने बताया कि दो पायलट सही सलामत मिल गए हैं लेकिन एक पायलट के कुछ बॉडी पार्ट्स मिले हैं. इसके अलावा एक सूचना ये भी मिली है जिसमें भरतपुर में भी एक प्लेन क्रैश हुआ है और विमान के कुछ हिस्से मिले हैं.
राजस्थान में भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि हमें सुबह 10 से सवा 10 बजे के करीब प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी. मौके पर आने पर पता चला कि यह एयर फोर्स का फाइटर जेट है. हालांकि, मलबे को देखकर अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सा फाइटर प्लेन है. अभी तक इसके पायलट के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है.
भरतपुर में एयरफोर्स की टीम पहुंच गई है. घटनास्थल से कोई भी पायलट नहीं मिला है. ऐसा कहा जा रहा है कि पायलट प्लेन एजेक्ट कर गए होंगे. इनकी तलाश जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -