पाकिस्तान हो या चीन अब किसी की खैर नहीं? अग्निवीरों के साथ मिलकर किस तैयारी में जुटी है इंडियन आर्मी
इंडियन आर्मी अपने अग्निवीरों ऐसी जबरदस्त ट्रेनिंग दे रही है कि पाकिस्तान और चीन को इसके बारे में पता चला तो वह कांप उठेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक चार्जर ब्रिगेड ने मंगलवार (3 सितंबर, 2024) को एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें दुश्मनों से लड़ने के लिए भारतीय सेना टेक्टिकल फ्लोएटेशन एक्सरसाईज कर रही है. साथ ही सेना ऑपरेशनल पैरामीटर में खरा उतर सके उसकी भी जांच करने की कोशिश में जुटी है.
भारतीय सेना इस बात पर भी काफी ध्यान दे रही है कि किस तकनीक का उपयोग करके बैटल ड्रील्स को बेहतर बनाया जा सकता है.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर रात में भी टैंक्स और बेसिक मेटाबॉलिक पैनल (BMP) को चला रहे थे ताकि युद्ध के समय उनसे गलती से भी गलती न हो सके.
टैंक्स और बीएमपी के अलावा भारतीय सेना ने ड्रोन से दुश्मनों पर निशाना लगाने की भी एक्सरसाइज की. इंडियन आर्मी अपनी ताकत इतनी मजबूत कर रही है, जिससे देश की शांति को भंग करने वाला कोई भी दुश्मन बच नहीं पाएगा.
पिछले कुछ सालों में भारतीय सेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है. सेना के हथियारों के खजाने में नई तकनीकों से लैस हथियार, ड्रोन और मिसाइलें शामिल हुई हैं, जिससे सेना हर तरह से दुश्मन से लड़ने के लिए सक्षम बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -