Indian Army: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्हें बनाया गया आर्मी स्टाफ का वाइस चीफ
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को सोमवार (5 फरवरी) को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउपेंद्र द्विवेदी नेशनल डिफेंस अकेडमी के छात्र रह चुके हैं. द्विवेदी ने सेना में अपना अहम योगदान दिया है. साल 1984 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती किए गए थे.
उपेंद्र द्विवेदी कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं द्विवेदी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. इन्हें परम विशिष्ट सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जा चुका है.
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसे समय पर संभाली थी जब भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव हुआ था. दोनों देशों के बीच कई दौरा की वार्ता हो चुकी है.
सेना के उत्तरी कमान का काम पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा और चीन से लगते बॉर्डर की सुरक्षा करना है. इसके अलावा इस कमान की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में भी अहम जिम्मेदारी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -