लैंडमाइन हादसे में गंवाया पैर, सुसाइड की कोशिश, अब पैरा-एशियाई गेम्स में देश का मान बढ़ाएंगे सेना के जवान सोमेश्वर राव
सोमेश्वर राव के साथ, सोलाई राज और उन्नी रेनू जम्पर होंगे, जबकि जसबीर सिंह और अजय कुमार 400 मीटर स्पर्धा में भाग लेंगे. शॉट पुट इवेंट में होकाटो सेमा, सोमन राणा और वीरेंद्र एक्शन में दिखेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमेश्वर राव की मुलाकात सेना के पैरा ट्रायथलीट लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव दत्ता से हुई, जिसने उनके जीवन को एक नया उद्देश्य दिया. 54 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल दत्ता से उनकी मुलाकात पुणे के आर्टिफिशियल लिंब सेंटर में हुई थी.
सोमेश्वर राव ने ब्लेड-रनर के रूप में शुरुआत की, लेकिन बाद में लॉन्ग रन में चले गए.
सोमेश्वर साल 2011 में भारतीय सेना की 11 मद्रास रेजिमेंट में शामिल हुए थे.
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 के दौरान सोमेश्वर पुरुषों की लॉन्ग जंप स्पर्धा के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -