जब रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को दिया वर्ल्ड कप, चेहरे पर आई मुस्कान, तस्वीरें
टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर आई भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंपी. इस दौरान सभी के चेहरे पर मुस्कान दिखी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App29 जून को बारबाडोस में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली पहुंची. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की.
पीएम मोदी ने एक-एक कर खिलाड़ियों से बात की और उनके वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
इससे पहले पीएम मोदी ने फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया से फोन पर बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की थी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर वर्ल्ड कप में बुमराह की गेंदबाजी की भी तारीफ की थी. इतना ही नहीं पीएम ने सूर्य कुमार यादव द्वारा अफ्रीका खिलाड़ी डेविड मिलर का शानदार कैच लेने पर उनकी तारीफ की थी.
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर पीएम आवास पहुंचे. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए फोटो भी खिंचवाई.
इससे पहले पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की खेली गई 76 रन की पारी की काफी तारीफ की थी.
पीएम मोदी के साथ अपने अनुभवों को साझा करते कप्तान रोहित शर्मा. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी-20 से सन्यास का ऐलान कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -