Who is Jameela Begum: कौन हैं जमीला बेगम जिनको देखकर नेवी चीफ आर हरि कुमार पहले मुस्कुराए और फिर छूने लगे पैर, जानें
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार कुछ दिन पहले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपने उन दो स्कूलों का दौरा किया, जहां से उन्होंने शुरुआती शिक्षा हासिल की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेवी चीफ के इस दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक महिला के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर कोई सवाल कर रहा है कि आखिर ये महिला कौन हैं. आइए इसका जवाब जानते हैं.
दरअसल, नौसेना प्रमुख हरि कुमार जिस महिला का पैर छू रहे हैं, वो उनकी बचपन की टीचर जमीला बेगम हैं. जमीला बेगम ने नेवी चीफ को तिरुवनंतपुरम के वजहुथाकॉड में स्थित कार्मेल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाया था.
नौसेना प्रमुख जब कार्मेल स्कूल में पहुंचें तो उन्होंने पहले अपनी टीचर की तरफ देखा और फिर मुस्कुराते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जमीला बेगम को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हरि कुमार ने पांचवीं तक सैकरेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की थी, जिसकी वजह से उन्हें तिरुवनंतपुरम के किसी स्कूल में छठी क्लास में दाखिला नहीं मिल रहा था. उस वक्त कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल ने ही उन्हें विशेष परिस्थितियों में एडमिशन दिया था.
नौसेना प्रमुख ने बताया, 'कहीं भी एडमिशन नहीं मिलने से मैं और मेरा परिवार काफी निराश था. हालांकि, कार्मेल स्कूल ने मुझे विशेष परिस्थितियों में एक प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर एडमिशन दिया. कार्मेल स्कूल में बिताए दो साल मेरे जीवन में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुए.'
भारतीय नौसेना प्रमुख ने अपने दूसरे स्कूल एमएमआर हायर सेकेंडरी स्कूल का भी दौरा किया. यहां उन्होंने छात्रों से बात की और नौसेना प्रमुख बनने तक के अपने सफर के बारे में बताया. उन्हें स्कूल के स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाते हुए भी देखा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -