Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नेवी कमांडो का ऑपरेशन, समुद्री लुटेरे की चंगुल से निकाल लाए 15 भारतीय, देखें तस्वीरें
उत्तरी अरब सागर में सोमालिया कोस्ट के पास एमवी लीला नॉरफॉक जहाज के हाइजैक होने के बाद इंडियन नेवी ने रेस्क्यू ऑपेरेशन चलाया और उस जहाज में सवार 15 भारतीय क्रू मेंबर सहित कुल 21 लोगों को बचा लिया. इंडियन नेवी ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेवी की ओर से कहा गया कि समुद्री लुटेरे इंडियन नेवी की चेतावनी के बाद एमवी लीला जहाज को छोड़कर भाग गए. नौसेना के अधिकारियों के अनुसार युद्धपोत आईएनएस चेन्नई की अगुआई में लुटेरों को भगाया गया. उत्तरी अरब सागर में लुटेरों ने दोपहर 3:15 बजे जहाज को हाइजैक कर लिया था.
एयरक्रॉफ्ट P8I और प्रीडेटर MQ9B ड्रोन का उपयोग करके एमवी लीला नॉरफॉक की निगरानी की जा रही थी. नेवी की ओर से कहा गया कि उसने तेजी से एक्शन लेते हुए एमवी लीला नॉरफॉक की सुरक्षा के लिए आईएनएस चेन्नई को डायवर्ट कर दिया.
नेवी के अधिकारी ने बताया कि इस मिशन में तैनात युद्धपोत पर मौजूद इंडियन नेवी के कमांडो उस मर्चेंट जहाज पर चढ़ गए और अपना अभियान शुरू कर दिया. एमवी लीला नॉरफॉक ने यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) पोर्टल पर एक मैसेज भेजा था जिसमें यह संकेत दिया गया कि जहाज पर पांच से छह अज्ञात हथियारबंद मौजूद हैं.
यूकेएमटीओ एक ब्रिटिश सैन्य संगठन है जो रणनीतिक जलमार्गों में विभिन्न जहाजों की आवाजाही पर नजर रखता है. नौसेना की ओर से बयान में कहा गया कि इंडियन नेवी अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और मित्र देशों के साथ क्षेत्र में मर्चेंट जहाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -