समंदर में बढ़ेगी भारतीय नेवी की ताकत, गोवा में INS Hansa पर बोइंग P-8I एयरक्राफ्ट ने आज से शुरू किया ऑपरेशन
अरब सागर में निगहबानी मजबूत करने के लिए भारतीय नौसेना के टोही विमान, 'पी8आई' विमानों की दूसरी स्कॉवड्रन अब गोवा में तैनात होगी. इस स्कॉवड्रन के दो पी8आई विमान नौसेना के गोवा स्थित आईएनएस हंस नेवल बेस पर मंगलवार को पहुंच गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगलवार को जब दोनों पी8आई विमान गोवा पहुंचे तो भारतीय नौसेना के मिग29के फाइटर जेट ने उनका आईएनएस हंस बेस की एयर-स्पेस में स्वागत किया और एस्कॉर्ट भी किया. पी8आई लॉन्ग रेंज मेरीटाइम पैट्रोल एंड रेनोकोसेंस एयरक्राफ्ट हैं. अमेरिका के पी8आई विमान निगहबानी के साथ साथ एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं. मिग29के फाइटर जेट रूसी विमान हैं.
भारत ने वर्ष 2013 में अमेरिका से आठ (08) पी8आई विमानों का सौदा किया था. अमेरिका की बोइंग कंपनी इन विमानों का निर्माण करती है. ये सभी आठ विमान तमिलनाडु के आराकोनम में आईएनएस रजाली नेवल बेस पर तैनात हैं और बंगाल की खाड़ी से लेकर हिंद महासागर पर पैनी नजर रखते हैं. एलएसी पर चीन से पहले डोकलम विवाद और अब पूर्वी लद्दाख में तनातनी के दौरान भी पी8आई एयरक्राफ्ट को चीन की पीएलए सेना पर नजर रखने के लिए तैनात किया जा चुका है.
भारत ने अमेरिका से चार अतिरिक्त पी8आई का सौदा किया है. इन चारों विमानों को आईएनएस हंस बेस पर तैनात किया गया जाएगा. दूसरे बैच के दो एयरक्राफ्ट अब गोवा में ओपरेशनली तैनात हो गए हैं. बाकी दो भी यहीं तैनात किए जाएंगे. यहां पर ये चारों पी8आई नौसेना की 316 स्कावड्रन का हिस्सा होंगे.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, इन चारों एयरक्राफ्ट को स्वदेशी उपकरण और फ्लाइट एस्पेटेंस ट्रायल के बाद नौसेना में शामिल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -