New Year Railway’s Gifts: भारतीय रेलवे 2025 में यात्रियों को देगा 5 बड़े तोहफे, आपका सफर हो जाएगा बहुत आसान
भारतीय रेलवे रोजाना करीब 2 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सफर कराता है और इसके लिए 10,000 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत ट्रेन जो यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है इसका ऑपरेशन 55 से ज्यादा राज्यों में सफलतापूर्वक हो रहा है. जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के साथ ही बाकी ट्रेनों में भी यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब कश्मीर भी रेल मार्ग से जुड़ जाएगा. श्रीनगर से कटरा तक का रेल मार्ग तैयार हो चुका है साथ ही इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन के रूप में माता वैष्णो देवी के कटड़ा से बारामूला के बीच चलेगी. इस मार्ग के सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्से में 97.34 किमी लंबा सुरंगों का हिस्सा और दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज शामिल है.
वंदे भारत की नई स्लीपर ट्रेन जो लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन होगी. इसका ट्रायल मध्य प्रदेश में शुरू हो चुका है. ये ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी जो चीते से भी तेज है. इस ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करना बेहद सुविधाजनक होगा और ये ट्रेनों के यात्री अनुभव में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है.
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बना पंबन वर्टिकल ब्रिज अब ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार है. ये ब्रिज रामेश्वरम को पूरे देश से जोड़ेगा. पुल की लंबाई 2.05 किमी है जो पुराने पुल से ऊंचा और ज्यादा सुरक्षित है. इसके माध्यम से ट्रेनों का संचालन नए तरह से होगा और ये तकनीकी दृष्टिकोण से भी एक बड़ी उपलब्धि है.
बता दें कि भारत के 1337 रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट हो रहा है जिसमें देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेशन शामिल हैं. रिडेवलपमेंट के तहत इन स्टेशनों में रूफ प्लाजा, बच्चों के खेलने की जगह, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके साथ ही इन स्टेशनों को पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल भी बनाया जाएगा.
वंदे भारत की सुविधा वाली स्लीपर ट्रेन जो आम आदमी के लिए शाही ट्रेन मानी जाती है अब कई रूटों पर चलेगी. इसके जरिए अब जनरल क्लास के यात्री भी लग्जरी और प्रीमियम ट्रेनों जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस श्रेणी में फोन चार्जिंग प्वाइंट्स और पानी की बोतल रखने के लिए स्टैंड जैसी सुविधाएं दी गई हैं जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्यादा सहूलियत होगी.
भारतीय रेलवे भविष्य में यात्रियों के लिए कई और सुधार लाने की योजना बना रहा है. इनमें ट्रेन की स्पीड, यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा, स्वच्छता, और सुविधाओं में इजाफा करना अहम है. इसके अलावा रेलवे विभाग ने ये सुनिश्चित करने का वादा किया है कि यात्री सभी नई सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें जिससे उनका सफर और भी आरामदायक बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -