International Yoga Day 2024: 'योग करो या नौकरी से हाथ धो! J&K में प्रेग्नेंट कर्मचारियों को यूं डराया गया- महबूबा मुफ्ती का बड़ा आरोप
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 से पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा आरोप लगाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महबूबा मुफ्ती के हैंडल से लिखा गया, यहां तक कि गर्भवती महिला कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा गया. प्रेग्नेंट कर्मचारियों को नौकरी खोने या कार्यक्रम में शामिल होने के बीच चयन करने की धमकी दी गई.
महबूबा मुफ्ती के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर प्रशासन उत्सव (योग दिवस 2024) के अवसर ने लोगों में डर पैदा कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने बताया कि योग दिवस से एक दिन पहले सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चों को भी विषम समय में विभिन्न स्थानों पर मौजूद होने का आदेश दिया गया.
महबूबा मुफ्ती के आरोपों को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सिरे से खारिज किया है.
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कही और किसी भी कर्मचारी को उसकी इच्छा के विरुद्ध इसमें शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -