एक्सप्लोरर
आपदा से लेकर मौसम तक हर अपडेट देगा ISRO का 'नॉटी ब्वॉय', सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग, देखें खूबसूरत तस्वीरें
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार (17 फरवरी) शाम को जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) F14 पर मौसम संबंधी सैटेलाइट INSAT-3DS 'नॉटी ब्वॉय' लॉन्च कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
![भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार (17 फरवरी) शाम को जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) F14 पर मौसम संबंधी सैटेलाइट INSAT-3DS 'नॉटी ब्वॉय' लॉन्च कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/6159e57fac695bf0cddef7aedebec7041708177883898878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस लॉन्च
1/7
![ISRO INSAT-3DS Launch: चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 मिशन की सफलता के बाद इसरो ने मौसम उपग्रह लॉन्च कर अपने नाम एक और सफलता कर ली है. इस INSAT-3DS सैटेलाइट को इसरो ने 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/173433e810f51afbf2c0c4194b62621d0285d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ISRO INSAT-3DS Launch: चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 मिशन की सफलता के बाद इसरो ने मौसम उपग्रह लॉन्च कर अपने नाम एक और सफलता कर ली है. इस INSAT-3DS सैटेलाइट को इसरो ने 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया.
2/7
![खास बात यह है कि इस सैटेलाइट को जिस रॉकेट से लॉन्च किया गया है उसको भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का 'नॉटी बॉय' कहा गया है. INSAT-3DS सैटेलाइट से बेहतर मौसम पूर्वानुमान और आपदा संबंधी जानकारी मिल सकेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/79da9ac8c012acc0e5db01b8b7565cb70cf36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात यह है कि इस सैटेलाइट को जिस रॉकेट से लॉन्च किया गया है उसको भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का 'नॉटी बॉय' कहा गया है. INSAT-3DS सैटेलाइट से बेहतर मौसम पूर्वानुमान और आपदा संबंधी जानकारी मिल सकेगी.
3/7
![जीएसएलवी रॉकेट ने अब तक 15 लॉन्चिंग की हैं, लेकिन 6 में इसके सटीक नतीजे नहीं मिले. GSLV की आखिरी लॉन्चिंग 29 मई, 2023 को हुई थी, जो सफल रही थी. इससे पहले 12 अगस्त, 2021 को भी लॉन्चिंग हुई थी जोकि असफल रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/649929a95bd21a97960a5b7a3cc118a409284.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जीएसएलवी रॉकेट ने अब तक 15 लॉन्चिंग की हैं, लेकिन 6 में इसके सटीक नतीजे नहीं मिले. GSLV की आखिरी लॉन्चिंग 29 मई, 2023 को हुई थी, जो सफल रही थी. इससे पहले 12 अगस्त, 2021 को भी लॉन्चिंग हुई थी जोकि असफल रही थी.
4/7
![इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस के सफल लॉन्च पर पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने सौर पैनलों की सफल तैनाती की भी पुष्टि की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/038bf2874fa2bd067212c8dc289a64ac2b85a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस के सफल लॉन्च पर पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने सौर पैनलों की सफल तैनाती की भी पुष्टि की.
5/7
![इसरो के इस मिशन के उद्देश्य में मौजूदा सैटेलाइट INSAT-3D और INSAT-3DS को उन्नत मौसम संबंधी जानकारियों के लिए निरंतर सेवाएं प्रदान करना, मौसम पूर्वानुमान, भूमि और महासागर सतहों की निगरानी कर आपदा संबंधी चेतावनियां देना, उपग्रह सहायता प्राप्त अनुसंधान और बचाव सेवाएं प्रदान करना प्रमुख रूप से शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/abe4912982c8a58be339c7c0b3078e10356b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसरो के इस मिशन के उद्देश्य में मौजूदा सैटेलाइट INSAT-3D और INSAT-3DS को उन्नत मौसम संबंधी जानकारियों के लिए निरंतर सेवाएं प्रदान करना, मौसम पूर्वानुमान, भूमि और महासागर सतहों की निगरानी कर आपदा संबंधी चेतावनियां देना, उपग्रह सहायता प्राप्त अनुसंधान और बचाव सेवाएं प्रदान करना प्रमुख रूप से शामिल है.
6/7
![इनसैट-3डीएस की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले डेटा से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के विभिन्न विभागों, एजेंसियों और संस्थानों को बेहतर मौसम पूर्वानुमान और मौसम संबंधी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा लाभ मिल सकेगा. इनसैट-3डीएस की लाइफ करीब 10 साल बताई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/6def50e770937c35cbb111dfab8a8a9d36f54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनसैट-3डीएस की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले डेटा से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के विभिन्न विभागों, एजेंसियों और संस्थानों को बेहतर मौसम पूर्वानुमान और मौसम संबंधी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा लाभ मिल सकेगा. इनसैट-3डीएस की लाइफ करीब 10 साल बताई गई है.
7/7
![मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस का वजन 2,274 किलोग्राम है. शनिवार को शाम 5.30 बजे की सफल लॉन्चिंग से पहले शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे से इसको लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई थी. अब इसके सफल लॉन्च से वैज्ञानिकों में काफी उत्साह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/08067541e344eb31e6f8da845d1fae429851a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस का वजन 2,274 किलोग्राम है. शनिवार को शाम 5.30 बजे की सफल लॉन्चिंग से पहले शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे से इसको लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई थी. अब इसके सफल लॉन्च से वैज्ञानिकों में काफी उत्साह है.
Published at : 17 Feb 2024 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)