Jagannath Rath Yatra: पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ, देखें तस्वीरें
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथ यात्रा का शुभारम्भ 1 जुलाई को शुक्रवार के दिन हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथयात्रा के पहले दिन देशभर में उत्सव का माहौल देखने को मिला.
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान पहले दिन ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, राज्य के कई नेताओं और अन्य गणमान्य लोगों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किये.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ मुरलीधर ने भगवान जगन्नाथ के रथ ‘नंदीघोष’ को खींचा.
रथयात्रा के दौरान लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पड़ी तादाद में पुलिस बल तौनात किया गया.
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा- “मंदिर तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक रोड श्रद्धालुओं के उत्सव, भावनाओं और उत्साह से जीवंत हो उठी.”
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नंदीघोष रथ को झुककर प्रणाम करने का वीडियो शेयर किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रथयात्रा सार्वभौमिक प्रेम और मानवता का प्रतीक है.
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा- “पुरी में इस पावन दिन पर महाप्रभु का आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य था. भगवान जगन्नाथ हम सबको आशीष दें. जय जगन्नाथ.”
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए ओडिशा के पुरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना काल की वजह से इस रथयात्रा में पहली बार भक्तों को जाने की अनुमति दी गई है.
1 जुलाई से 12 जुलाई तक चलने वाली इस रथयात्रा में इस बार लाखों भक्तों के शामिल होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -