जयपुर एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बना CNG ट्रक, 40 से ज्यादा गाडियों में लगी आग, तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वालीं
इस हादसे में अभी तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हादसे वाली जगह पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस ने बताया कि मकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इसमें 40 लोगों के झुलसे जाने की खबर सामने आई है.
पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जब दोनों ट्रकों की टक्कटर उस उस समय जोरदार ब्लास्ट हुआ और पलक झपकते ही ट्रेक आग का गोला बन गया.
पुलिस ने बताया, आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में झुलसे 24 से अधिक लोगों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अस्पताल पहुंचे हैं, जहां आग में झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक गाड़ी टर्न ले रही थी, तभी वहां दूसरा ट्रक सामने आ गया और दोनों में टक्कर हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रही कई तेज रफ्तार गाड़ियां भी इस आग की चपेट में आ गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -