जयपुर टैंकर ब्लास्ट: इमारतें-गाड़ियां सब हुईं खाक, जिंदा जले 11 लोग, 200 मीटर तक तांडव करती रही आग
इस दुर्घटना के कारण भीषण आग लगी थी, जिसमें 37 वाहन और कई इमारतों को चपेट में ले लिया. आग की लपटों ने 200 मीटर तक इलाका जला दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. पांच लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और जयपुरिया अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली.
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मीडिया को बताया कि टक्कर में एलपीजी टैंकर के आउटलेट नोजल के टूटने के बाद आग लगी, जिससे गैस रिसाव हुआ. उन्होंने बताया कि टैंकर के पीछे खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए थे और विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों में भी आग लग गई और सब एक दूसरे से टकरा गए.
भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू टर्न लिया उसी दौरान जयपुर की ओर से एक और ट्रक आ रहा था, जिसने उसे टक्कर मार दी.
मौजूद लोगों ने दुर्घटना की भयावह दास्तां सुनाई. भीषण आग में जल गई बस के यात्रियों ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को आग में जलते देखा. एक शख्स ने बताया कि वह और उसका दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे. सूबह अचानक बस रुकी और जोरदार धमाका हो गया. बस के चारों ओर आग लगी थी. बस का दरवाजा बंद था इसलिए वे लोग खिड़की तोड़ कर बाहर कूद गए. एक के बाद एक धमाके हो रहे थे.
वहीं स्कूल की वैन के ड्राइवर ने बताया, जब मैं घटनास्थल के करीब पहुंचा, तो मैंने देखा कि लोग जल्दबाजी में भाग रहे थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे. मैंने एक आदमी को आग की लपटों में जलता हुआ देखा. यह एक भयावह दृश्य था. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस वहां मौजूद थे, लेकिन शुरुआत में उनके लिए घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल था.
एक अन्य शख्स ने बताया कि जब हम सुबह 5.30 बजे जागे तो हमने एक धमाका सुना. जो लोग बस से बाहर कूदने में सफल रहे, वे बच गए, जबकि जो नहीं कूद सके, वे वहीं जल गए. 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -