Assembly Election: लोकसभा के बाद कांग्रेस ने किया AAP से किनारा! दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन का क्या होगा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को हरियाणा और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयराम रमेश ने कहा कि दरअसल, पंजाब में कोई इंडिया गठबंधन नहीं है. हालांकि, हरियाणा में हमने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को एक सीट दी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन होगा.
हरियाणा और दिल्ली में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है.
दरअसल, झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होंगे.
पिछले महीने दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने साफ किया था कि कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. उन्होंने कहा था, 'इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए था. कई पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं है.”
कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने राजधानी में लोकसभा चुनाव में गठबंधन के खराब प्रदर्शन के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया था. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम उनके साथ चुनाव नहीं लड़ते तो चुनाव में कांग्रेस की सीटें बढ़ जातीं. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की वजह से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.'
बता दें कि, कांग्रेस और आप ने दिल्ली में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. जहां कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि आप ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इंडिया गठबंधन राजधानी दिल्ली में एक भी सीट जीतने में नाकाम रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -