Independence Day: जम्मू कश्मीर में कैसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस? देखिए तस्वीरों में
कश्मीर (Jammu and Kashmir) में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया. कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्य समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां स्कूली बच्चों ने मंच पर मार्च किया और सिन्हा ने सलामी ली.
इससे पहले, सिन्हा ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों से केंद्र शासित प्रदेश नशा-मुक्त (ड्रग्स मुक्त), भ्रष्टाचार-मुक्त (भ्रष्टाचार मुक्त) और रोजगार- का संकल्प लेने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि कश्मीर आगे बढ़ रहा है. मैं समाज के हर वर्ग से एक खुशहाल, शांतिपूर्ण और समृद्ध केंद्र शासित प्रदेश में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान करता हूं.
उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम जम्मू-कश्मीर को नशा-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त और रोजगार-युक्त बनाने का काम करते हैं.
कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यहां के स्थानीय युवक-युवतियों ने पारंपरिक कार्यक्रम और नाटकों का भी मंचन किया.
इन नाटकों में राज्य की स्थानीय भाषा, संस्कृति और उसके गौरव का भी प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए श्रीनगर और राज्य के बाकी इलाकों में सुरक्षा बल मौजूद रहे.
आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की निगाहें रहीं. किसी अप्रिय घटना की जानकारी हमारे सामने नहीं आई.
इस दौरान कुछ उत्साही युवाओं ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया.
वहीं, राज्य में परेड के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के और राज्य के स्थानीय युवा मौजद थे और उन्होंने परेड के दौरान तिरंगा फहराया.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
श्रीनगर के लाल चौक स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के ऊपर सोमवार सुबह 'भारत माता की जय' के नारों के बीच तिरंगा फहराया गया.
श्रीनगर के लाल चौक स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के ऊपर सोमवार सुबह 'भारत माता की जय' के नारों के बीच तिरंगा फहराया गया.
देश की आजादी का जश्न मनाने के लिए छात्र, युवा, बुजुर्ग समेत सुरक्षाबल के जवान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -