एक्सप्लोरर
Kashmir Snowfall: कश्मीर घाटी में बदला मौसम, बर्फ की सफेद चादर में ढके ऊंचाई वाले इलाके, देखें तस्वीरें
Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शुक्रवार (10 नवंबर) की सुबह ताजा बर्फबारी हुई, वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
![Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शुक्रवार (10 नवंबर) की सुबह ताजा बर्फबारी हुई, वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/0418bfc63c85f3525b599531f2b0d32f1699615990566878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कश्मीर घाटी में बर्फबारी
1/6
![मौसम में पूरी ठंडक होने से लोगों को सर्दी से बचने के इंतजाम भी करने पड़ रहे हैं. वहीं, टूरिस्ट इसका पूरा लुत्फ भी उठा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/e49c04f5b2ae7351c597906b5ecdc4df14e45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम में पूरी ठंडक होने से लोगों को सर्दी से बचने के इंतजाम भी करने पड़ रहे हैं. वहीं, टूरिस्ट इसका पूरा लुत्फ भी उठा रहे हैं.
2/6
![कश्मीर के राजदान दर्रा, पीर की गली, जोजिला दर्रा, सिंथन टॉप, सोनमर्ग और गुलमर्ग सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. इसकी वजह से ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिला. राजदान, जोजिला, किश्तवाड़, अनंतनाग और मुगल रोड समेत कई सड़कों को सुरक्षा के लिहाज से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/47bc31e92e0c22cfcb342e508b499462a25c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कश्मीर के राजदान दर्रा, पीर की गली, जोजिला दर्रा, सिंथन टॉप, सोनमर्ग और गुलमर्ग सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. इसकी वजह से ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिला. राजदान, जोजिला, किश्तवाड़, अनंतनाग और मुगल रोड समेत कई सड़कों को सुरक्षा के लिहाज से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
3/6
![शुक्रवार को रामबन जिले के मेहर इलाके के पास सड़क पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. राजमार्ग को जल्द खोलने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/80f52f4971c314111ffb85097838c94b52266.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार को रामबन जिले के मेहर इलाके के पास सड़क पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. राजमार्ग को जल्द खोलने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
4/6
![कुपवाड़ा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण कई इलाकों के लिए चेतावनी दी है. लोगों को मौसम में सुधार होने तक इन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/b39580f61438f1d73ab15ad30eff542d32b73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुपवाड़ा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण कई इलाकों के लिए चेतावनी दी है. लोगों को मौसम में सुधार होने तक इन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है.
5/6
![मौसम विभाग (MeT) ने बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की भविष्यवाणी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/edcc59a25b0c8388bcd8816436b8d37bc4228.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विभाग (MeT) ने बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की भविष्यवाणी की है.
6/6
![हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती में भी ताजा बर्फबारी होने से सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फ की मोटी परत जमने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. चारों तरफ पहाड़ों पर सफेद चादर बेहद की खूबसूरत और आकर्षक लग रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/692550ad090d61b24e91e05ccf853dcb23f65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती में भी ताजा बर्फबारी होने से सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फ की मोटी परत जमने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. चारों तरफ पहाड़ों पर सफेद चादर बेहद की खूबसूरत और आकर्षक लग रही है.
Published at : 10 Nov 2023 05:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)