Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएसएसपी मोहिता शर्मा ने शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि 53 सीटों वाली यह बस शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही थी. जहां बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ है. जिससे इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में जा गिरी. घटना में 33 लोग घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं. जिन्हें नारायणा अस्पताल और जिला अस्पताल ले जाया गया है.
एसएसपी का कहना है कि जो हमें शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है सभी मृतक यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल, शिव खोरी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बस पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी, जिसमें 10 की मौत हो गई है और 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद रियासी अखनूर हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रियासी से अखनूर की तरफ आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है.
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शिव खोरी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ है. फिलहाल, बचाव अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -