J&K Weather Update: नए साल तक कश्मीर में होगी बंपर बर्फबारी, ठंड से जमी झीलें, पारा माइनस में लुड़का; जानें मौसम का ताजा अपडेट
श्रीनगर में भी ताजा बर्फबारी हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है. जोरदार बर्फबारी के कारण डोडा इलाके में दूर दूर तक सफेदी के अलावा कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है. हालांकि, इससे पर्यटकों की आमद भी अच्छी हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई उत्तर-पश्चिमी राज्यों में शीत लहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के मनाली, लाहौल-स्पीति में बर्फ की चादर बिछ गई है.
डोडा, बारामूला और कठुआ में शुक्रवार (27 दिसंबर, 2024) रात से बर्फबारी शुरू हुई, जिसके बाद से मौसम खुशनुमा हो गया है. डल झील भी पूरी तरह से जम गई है. बर्फबारी के कारण रात में सड़कें बंद थीं, लेकिन सुबह उन्हें साफ कर दिया गया. सभी सड़कें खोल दी गई हैं.
डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने बताया कि सड़कों को साफ करने के लिए बीआरओ को लगाया गया है. उन्होंने पर्यटकों और होटल व्यवसायियों से आग्रह किया है कि वे लोग लापरवाही से गाड़ी न चलाएं.
आईएमडी के अनुसार जम्मू और कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिसके चलते शनिवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है.
IMD ने दो नए पश्चिमी विक्षोभों को लेकर चेतावनी जारी की है, जो 1 से 6 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं. इससे हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों में गंभीर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. वहीं पंजाब और हरियाणा में भी अगले 6 दिनों तक गंभीर शीतलहर और बारिश हो सकती है.
राजस्थान और जम्मू कश्मीर में 30 और 31 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -