Jammu-Kashmir: घर, सड़क और वादी, हर जगह बर्फबारी...तस्वीरें नहीं देखीं तो ठंड का मजा नहीं लिया
मौसम विभाग के अनुसार आज कश्मीर के गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पहलगाम में 2.4°डिग्री सेल्सियस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग (Gulmarg) और पहलगाम (Pahalgam) में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण जमीन ने सफेद चादर ओढ़ ली, जो देखने में बहुत आकर्षक लग रही है और लोगों का मन मोह रही है.
कश्मीर की खूबसूरती को देते हुए अक्सर इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. भारी बर्फबारी होने के कारण इलाकों में सर्दी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि उसे झेलना यहां के लोग क्षमता से बाहर समझते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार कि ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर मध्यम बर्फबारी की संभावना है. घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की उम्मीद है.
जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम कार्यालय ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को बादल छाए रहेंगे.
कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ की गिरफ्त में है. इस दौरान अकसर हिमपात की बहुत अधिक संभावना रहती है. यह दौर 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलता है.
चिल्लई-कलां के समय कश्मीर में पारा माइनस 7 तक पहुंच जाता है. घाटी में शीतलहर चलने के साथ ही तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है.
‘चिल्लई-कलां’ का दौर 30 जनवरी को समाप्त होगा और उसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ शुरू होगा, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी. फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -