Photos: कन्याकुमारी-कश्मीर हाईवे पर गिरी चट्टान, बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल, कई रूटों पर थमी पहियों की रफ्तार
Jammu-Kashmir National Highway: जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे 44 मंगलवार को 24 घंटे के लिए बंद हो गया. यह जानकारी जम्मू कश्मीर ट्रैफिक विभाग और रामबन प्रशासन की ओर से दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबारिश की वजह से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर कन्याकुमारी-कश्मीर हाईवे पर गिर गया है. इसके बाद से हाईवे का पूरा रूट प्रभावित हो गया है. प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अनंतनाग में लैंडस्लाइड होने के बाद मार्ग बंद हो गया है.
चट्टानें दरकने के बाद कन्याकुमारी-कश्मीर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही के मद्देनजर अगले 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया. जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को मंगलवार (6 फरवरी) सुबह 5 बजे से ही रोकना शुरू कर दिया गया.
रामबन जिले के शेरी नाके पर पुलिस कर्मियों ने बताया कि मंगलवार (6 फरवरी) सुबह 8 बजे से बुधवार (7 फरवरी) सुबह 8 बजे तक सड़क की मरम्मत का कार्य चलता रहेगा. इस कार्य के चलते प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए वाहनों को रोकने का काम किया जा रहा है.
कई दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क की मिट्टी भी बह गई है. प्रशासन की ओर से रास्ते को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. जगह-जगह सुरंग और पुलों का निर्माण किया जा रहा है.
हाइवे अवरुद्ध होने की वजह से टूरिस्ट के साथ स्थानीय लोगों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में फंसे लोगों को खाने पीने का सामान नहीं मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है. पटनीटॉप हिल स्टेशन के पास भी भारी बर्फबारी की वजह से 4 फरवरी को मार्ग अवरुद्ध रहा जिसको क्लीयर करने का काम किया गया.
मंगलवार को शिमला के पास अश्वनी खड्ड में भी भारी भूस्खलन हुआ जिसके बाद राहत और बचाव कार्य में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान जुटे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -