Janmashtami 2023: श्रीनगर के लाल चौक तक निकाली गई जन्माष्टमी की शोभायात्रा, दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की सड़कों पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. जन्माष्टमी के मौके पर कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों ने गुरुवार (7 सितंबर) को भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली. इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयात्रा में भगवान कृष्ण की फूलों से सजी झांकी निकाली गई. यात्रा में कश्मीरी पंडित समुदाय के पुरुषों के साथ-साथ बड़ी तादाद में महिलाओं ने भी भाग लिया और भगवन कृष्ण के भक्ति संगीत पर कश्मीरी रिवायती नृत भी किया. इस दौरान भक्त हाथों में ढोलक और घंटियां लिए दिखाई दिए.
कश्मीर में कई सालों के बाद इस तरह की भव्य यात्रा देखने को मिली, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़ के भाग लिया. यह यात्रा श्रीनगर के हब्बा कदल में स्थित कम्लेश्वर मंदिर से निकाली गई और श्रीनगर शहर के मुख्य मोहल्लों से होते हुए लाल चौक पहुंची.
कश्मीरी पंडित नेता संदीप मावा ने कहा कि समुदाय के लोग यह यात्रा पहले भी निकालते थे, लेकिन इस बार यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया.
खासतौर पर मोहर्रम के चेहलुम के चलते बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग यात्रा में शामिल हुए.
यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे और बड़ी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. कश्मीर घाटी में 90 के दशक में शोभायात्रा नहीं निकली जाती थी, लेकिन 2004 से इसे फिर से निकालना शुरू किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -