Jayalalithaa Residence: लंबी लड़ाई के बाद पॉश गार्डन वाले मकान की चाबी जयललिता की भांजी को मिली
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भांजी जे. दीपा को आधिकारिक रूप से दिवंगत नेता के पॉश गार्डन स्थित आवास की चाबी मिल गई है. इस भव्य भवन को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का इसके साथ ही शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई की जिलाधिकारी जे. विजय रानी ने जयललिता के आवास की चाबी आधिकारिक रूप से दीपा को सौंपी. गौरतलब है कि मद्रास हाई कोर्ट की एकल पीठ ने 24 नवंबर के अपने फैसले में जयललिता के आवास ‘वेद निलयम’ को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने का आदेश दरकिनार करके मकान दीपा को सौंपने का रास्ता साफ कर दिया था.
चाबी मिलने पर दीपा ने कहा, ''यह बड़ी जीत है. इसे सामान्य जीत नहीं माना जा सकता. मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत भावुक हो रही हूं क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद पहली बार मैंने घर के भीतर कदम रखा है.''
जे दीपा ने पॉश गार्डन स्थित आवास की चाबी के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. जिसके बाद मद्रास हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि आवास की चाबी जे दीपा को दी जाए.
इससे पहले भी मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास 'वेद नीलयम' को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने स्मारक बनाने संबंधी पिछली एआईएडीएमके सरकार का आदेश रद्द कर दिया था.
कोर्ट के फैसले के बाद जे दीपा ने कहा कि सरकार ने चाबीयां हमें सौंप दी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे और शशिकला परिवार के बीच बहुत सारी झड़पें हुआ करती थीं. अब मैं न तो उनके पक्ष में हूं और न ही उनके खिलाफ हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -