हेमंत सोरेन के गले में ED की फांस, पिछले 10 दिन में कब क्या हुआ, तस्वीरों के जरिए समझें
Hemant Soren Money Laundering Case: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने 20 जनवरी को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस केस में सीएम सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री सोरेन 27 जनवरी को रांची से अचानक दिल्ली पहुंचे.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले में पूछताछ तेज करते हुए 29 जनवरी को उनके दिल्ली आवास पर पहुंची थी. इस दौरान उनके आवास के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए.
ईडी की टीम ने उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया और दस्तावेज खंगाले. इस दौरान ईडी ने उनके आवास से 36 लाख रुपए का कैश भी बरामद किया.
ईडी की छापेमारी के दौरान दिल्ली आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद नहीं थे. टीम ने हेमंत सोरेन की BMW कार भी जब्त की. ईडी की टीम सोमवार (29 जनवरी) को दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची थी, लेकिन उनके लोकेशन का कुछ पता नहीं चला.
सीएम सोरेन मंगलवार (30 जनवरी) को दोपहर में रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे. उन्होंने अपने विधायकों के साथ मीटिंग भी की है. दिल्ली एयरपोर्ट पर हेमंत सोरेन का चार्टेड प्लेन जस का तस खड़ा रहा और जांच एजेंसियां उस पर नजर बनाए हुए थीं. दोपहर होते-होते सीएम सोरेन के रांची में होने की सूचना मिली. पता चला कि वह अपने रांची स्थित आवास पर ही मौजूद थे.
झारखंड का सियासी पारा इतना गरम है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके चलते चर्चा है कि हेमंत सोरेन इस स्थिति में पत्नी कल्पना को झारखंड की कमान सौंप सकते हैं.
सीएम सोरेन के साथ बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. वह मीटिंग में पत्नी को साथ लेकर पहुंचे थे. इसके बाद से राजनीतिक अटकलबाजी तेज हो गई हैं.
सियासी उथल पुथल के बीच रांची स्थित राजभवन के बाहर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में सीएम आवास और राजभवन पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -