हैदराबाद के इस रिजॉर्ट में रुके झारखंड के विधायक, लाखों है एक दिन का किराया

Jharkhand Resort Politics: झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी के 39 विधायक शुक्रवार (2 फरवरी) को हैदराबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे. वे शहर के बाहरी इलाके में लियोनिया रिजॉर्ट में रुके हैं. विधायक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे. इस रिजॉर्ट में विधायकों के लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Yatra.com के मुताबिक इस रिजॉर्ट में एक दिन का किराया एक कमरे के लिए लगभग 6 से 7 हजार रुपये के बीच है. विधायकों के लिए कुल 70 कमरे बुक किए गए हैं, ऐसे में विधायकों के रिजॉर्ट में रहना एक दिन खर्चा लगभग 4 लाख 90 हजार रुपये होगा.

रिजॉर्ट हुसैन सागर झील और बिड़ला मंदिर से 29 किमी दूर है. रिजॉर्ट में विधायकों को मुफ्त वाई-फाई, वेलनेस स्पा, लियो जुवेंटा जैसी सुविधाओं का लुत्फ उठाएंगे. इसके अलावा रिजोर्ट में अतंरराष्ट्रीय कंवेनशन केंद्र और थिएटर भी मौजूद हैं.
विधायक रिजॉर्ट में इनडोर और आउटडोर गेम का आनंद भी ले सकते हैं. इसके अलावा यहां स्विमिंग पूल, लाइव मनोरंजन कार्यक्रम, एक सर्फिंग रिज और बार भी उपलब्ध हैं. होटल में दो लाउंज और बार हैं, जिनका इस्तेमाल रिजोर्ट में पहुंचे विधायक कर सकेंगे.
बता दें कि जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें रांची के राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. गुरुवार को चंपई सोरेन ने राज्य के राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. बहुमत साबित करने के लिए उनके पास 10 दिन का समय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -