एक्सप्लोरर
Champai Soren: झारखंड के नए CM चंपई सोरेन के पास JMM के हेमंत से चार गुना कम संपत्ति, 76 लाख रुपये का कर्ज भी
Jharkhand New CM: चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम हो सकते हैं. शुक्रवार (2 फरवरी, 2024) को वह नए सीएम के नाते शपथ भी ले सकते हैं.

चंपई सोरेन
1/7

10वीं पास चंपई सोरेन जेएमएम के मुखिया हेमंत सोरेन की जगह लेंगे. वह हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं लेकिन संपत्ति के मामले में वह पूर्व सीएम हेमंत से काफी पीछे हैं. हेमंत सोरेन के पास चंपई से चार गुना अधिक संपत्ति (करीब 8 करोड़ रुपए की) है.
2/7

चंपई सोरेन के साल 2019 के चुनावी हलफनामे के हवाले से 'माई नेता इन्फो' वेबसाइट पर बताया गया कि उनके पास करीब 2.28 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है.
3/7

2019 के एफेडेविट की मानें तो तब चंपई सोरेन के पास सिर्फ 70,000 रुपए ही कैश में थे. पत्नी और बच्चों समेत सभी बैंक अकाउंट्स में करीब 60,19,072 रुपए जमा हैं.
4/7

चंपई सोरेन ने किसी भी शेयर-डिबेंचर या सेविंग स्कीम्स में कोई निवेश नहीं किया है. उनके नाम तीन गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं जिनमें फॉर्च्यूनर कार (कीमत 34 लाख रुपए) भी है.
5/7

चंपई सोरेन की पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं. इन कार्स की कीमत करीब 66 लाख रुपए है. ज्वैलरी की बात करें तो चंपई सोरेन के पास 40 ग्राम सोना है और पत्नी के पास 5 लाख रुपए से ज्यादा के गहने हैं.
6/7

चंपई सोरेन के पास 39,52,000 रुपए की कृषि भूमि और 9 लाख रुपए कीमत का घर भी है. वहीं, पत्नी के नाम 4,42,000 रुपए का नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. इस तरह चंपई सोरेन के पास करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति है. हालांकि, उन पर 76 लाख रुपए का कर्ज भी है.
7/7

झारखंड से ताल्लुक रखने वाले नेता के पास करीब 2.5 लाख रुपए के हथियार हैं जिनमें 1 लाख रुपये की पिस्तौल, 95 हजार रुपए की राइफल और 45 हजार रुपए की डबल बैरेल बंदूक है.
Published at : 02 Feb 2024 11:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion