Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड से यूपी के सियासी गलियारों तक इन देवरानी-जेठानी में है तकरार
सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने मंगलवार (19 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली. वहीं, छोटी बहू कल्पना सोरेन कांग्रेस के मंच से झारखंड झुकेगा नहीं का नारा लगा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद जब नए मुख्यमंत्री की चर्चा थी तो उनकी पत्नी कल्पना का भी नाम सामने आया था. उम्मीद थी कि कल्पना ही अगली मुख्यमंत्री होंगी. हालांकि, बाद में फैसला किया गया कि चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जाए.
4 मार्च को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के स्थापना दिवस पर कल्पना सोरेन ने अपने पति के किए कामों को जनता के सामने रखा और 17 मार्च को वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुई थीं.
4 मार्च को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के स्थापना दिवस पर कल्पना सोरेन ने अपने पति के किए कामों को जनता के सामने रखा जब वह सीएम थे. 17 मार्च को वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुई थी
बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने बताया कि झामुमो पार्टी में एक विधायक के रूप में उन्होंने 14 साल तक अपना योगदान दिया, लेकिन जिस सम्मान की वह हकदार थीं वह उन्हें नहीं मिल पाया और पार्टी से भी अलग-थलग रखा जा रहा था.
सीता और कल्पना अभी तक एक ही पार्टी में थीं, लेकिन सीता सोरेन के बीजेपी जॉइन करने के बाद दोनों के बीच टकरार देखने को मिल सकती है क्योंकि बीजेपी राज्य में विपक्ष में है.
उत्तर प्रदेश में भी यादव परिवार की दोनों बहुएं राजनीतिक मुद्दों पर एक-दूसरे के आमने-सामने रहती हैं. अब खबरें हैं कि दोनों लोकसभा चुनाव में भी एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं.
डिंपल यादव समाजवादी पार्टी से मैनपुरी से सांसद हैं, जबकि उनकी देवरानी बीजेपी में हैं. ऐसी खबरें हैं कि अपर्णा इस बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर सकती हैं.
समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है और डिंपल यादव इस बार भी मैनपुरी से चुनाव लड़ने वाली हैं. उधर, ऐसी अटकलें हैं कि यहां अपर्णा अपनी जेठानी डिंपल यादव को चुनौती दे सकती हैं.
अगर अपर्णा मैनपुरी से चुनाव लड़ती हैं तो यह लड़ाई बेहद दिलचस्प हो जाएगी. मैनपुर सीट सपा का दुर्ग कही जाती है. मुलायम सिंह यहां से चुनाव जीतते रहे, लेकिन 2022 में उनके निधन के बाद डिंपल ने सीट जीत ली.
डिंपल यादव यूपी के सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव की पत्नी हैं, जबकि अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. दोनों ही देवरानी-जेठानी यूपी की राजनीति में जाना-माना चेहरा हैं.
डिंपल यादव दो बार कन्नौज लोकसभा सीट से भी सांसद रह चुकी हैं. वहीं, अपर्णा यादव ने साल 2017 में लखनऊ कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वह राजनीति के साथ क्वालिफाइड क्लासिकल सिंगर भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -