UP Politicians Who Left Congress: रवि किशन से रीता जोशी तक, पिछले 7 सालों में कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो चुके हैं यूपी के ये चर्चित नेता
उत्तर प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ इस चुनाव में उतरी है. प्रियंका गांधी प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर रही हैं. हालांकि 2014 से अब तक, जब से कांग्रेस केंद्र की सत्ता से बाहर हुई है यूपी में उसके कई बड़े नेता दल बदलकर दूसरी पार्टी में चले गए हैं. आइए जानें उनके नाम:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहजहांपुर के जितिन प्रसाद कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे. वह मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे. 2021 में जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.
यूपी में बस्ती के रहने वाले जगदम्बिका पाल कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर थे. साल 2014 में जगदम्बिका पाल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी पहले कांग्रेस में थीं. उनके पिता और भाई भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. साल 2016 में रीता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चली गई थीं.
रवि किशन जौनपुर के रहने वाले हैं. वह 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे. हालांकि उन्हें हार नसीब हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले रवि किशन बीजेपी में चले गए और गोरखपुर से सांसद भी बन गए.
रत्ना सिंह कांग्रेस पार्टी से तीन बार लोकसभा सांसद रहीं. वह प्रतापगढ़ से चुनकर संसद पहुंचती रही हैं. उनके पिता दिनेश सिंह भी कांग्रेस के बड़े नेता थे. साल 2019 में रत्ना सिंह बीजेपी में शामिल हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -