Joshimath Land Sinking: जोशीमठ में राहत-बचाव का प्लान तैयार, गिराई जाएंगी खतरे वाली बिल्डिंग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि प्रशासन सर्वे करवा कर डेंजर और बफर जोन की स्थिति का आंकलन कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोशीमठ में असुरक्षित क्षेत्रों को खाली करवाया जाएगा. लोगों को विस्थापित करने की प्रक्रिया 3 फेज में पूरी होगी. पहले अधिक असुरक्षित क्षेत्रों को खाली करवाया जाएगा. जोशीमठ के वॉर्ड-4 को खाली करवाने का काम चल रहा है.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने कहा, लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. 678 मकानों, दुकानों में दरारें आई हैं. लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है. 4 हजार रुपए किराये के लिए और 5 हजार रुपए सामान के लिए प्रावधान किया गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी जोशीमठ पहुंचे. पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
सरकार ने अधिकारियों को राहत और बचाव के कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया, अब तक 68 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही 38 परिवारों को किराया दिया जा रहा है.
आपदा सचिव ने बताया, जोशीमठ के दो होटल्स ‘होटल मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा. IIT रुड़की जियोटेक्निकल स्टडी करेगी. वाडिया इंस्टीट्यूट सिस्मिक टेस्ट करेगा. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी हाइड्रोलॉजिकल टेस्ट करेगा और इसकी रिपोर्ट एक महीने के भीतर देनी होगी.
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट कल यानी मंगलवार (10 जनवरी) को जोशीमठ जाएंगे. वह सुबह 11 बजे आर्मी के ब्रिगेड हेडक्वार्टर जाएंगे. यहां वह सेना और बीआरओ के अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे. वह स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद अकल्पनीय है. उन्होंने कहा, सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ जोशीमठ के स्वरूप को बचाने के लिए काम कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -