JP Nadda In Ayodhya: जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा अर्चना, बीजेपी शासित राज्यों के CM और उप मुख्यमंत्री मौजूद
भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को अयोध्या दौरे के दौरान राम जन्मभूमि तथा प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए. बता दें कि यहां भाजपा शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और 3 उपमुख्यमंत्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ सरयू घाट पर पूजा की. मीडियाकर्मियों से बात करते उन्होंने कहा कि ,दिल की तमन्ना थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने और आज मेरे साथ करोड़ों भारतवासियों का ये सपना पूरा हो रहा है.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साक्षी बने यह मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री अपने परिजनों के साथ अयोध्या पहुंचे और सरयू नदी के किनारे आरती में भी शामिल हुए.
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद थे. आरती में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्रियों में मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा के बिप्लव देव, गोवा के प्रमोद सावंत, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, असम के हिमंत बिस्व सर्मा, गुजरात के भूपेंद्र भाई पटेल, अरुणाचल प्रदेश के प्रेमा खांडू और मणिपुर के एन. विशेन सिंह शामिल थे.
उसके बाद इन मुख्यमंत्रियों तथा उप मुख्यमंत्रियों ने हनुमानगढ़ी और श्रीराम लला मंदिर में दर्शन पूजन किया. भ्रमण के दौरान इन अतिथियों ने रामलला मंदिर के परिसर में स्थापित मंदिर निर्माण कार्यो की जानकारी ली और मंदिर निर्माण कर रही कंपनी का इस सिलसिले में एक प्रस्तुतीकरण भी देखा.
प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि मंदिर तीन तलों का बनेगा, जिसकी लम्बाई 388 फुट, चौड़ाई 250 फुट और ऊंचाई 161 फुट होगी. मंदिर का निर्माण रात दिन चल रहा है और इसके 2023 के अन्त तक पूरा होने की संभावना है.
बता दें कि राम जन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन के लिए लगातार विशिष्ट हस्तियों का आयोध्या पहुंचना जारी है. ये पहली बार देखा जा रहा है कि जब इतने प्रदेशों के मुख्यमंत्री एक साथ अयोध्या राम लला के दर्शन करने पहुंचे हैं. बता दें, इसी साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अयोध्या पहुंचकर राम लला का दर्शन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -