एक्सप्लोरर
Jyotiraditya Scindia Mother: दादा थे नेपाल के पीएम, पति कांग्रेस सरकार में रहे मंत्री, कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे?
Jyotiraditya Scindia Mother: माधवी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. महाराज माधव राज सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी. शादी से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था.
![Jyotiraditya Scindia Mother: माधवी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. महाराज माधव राज सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी. शादी से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/1d88274c70efa7d5f69813df724907e11715754658504916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी. बताया जा रह है कि माधवी राजे ने सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से 'वेंटिलेटर' पर थीं. पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था.
1/5
![माधवी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/f7b0e0136fa8589be21b5575c9955785a4692.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधवी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं.
2/5
![मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था. ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राज सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी.बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था. इसे ग्वालियर घराने से स्वीकार कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/7d486a52c0c21a706ef4f7825d0fcec522eea.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था. ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राज सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी.बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था. इसे ग्वालियर घराने से स्वीकार कर लिया था.
3/5
![बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था. इसे ग्वालियर घराने से स्वीकार कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/6035c1f99de5a7632c9b27bd9a16c9771769c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था. इसे ग्वालियर घराने से स्वीकार कर लिया था.
4/5
![माधव राज सिंधिया देश के चर्चित राजनेता थे. वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. माधव राज ने 1971 में 26 साल की उम्र में गुना से पहला लोकसभा चुनाव जीता था. माधव राज सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में दिल्ली से कानपुर जाते वक्त विमान क्रैश में हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/1d9d872a3ea870d1f1ca86ce05773919c4107.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधव राज सिंधिया देश के चर्चित राजनेता थे. वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. माधव राज ने 1971 में 26 साल की उम्र में गुना से पहला लोकसभा चुनाव जीता था. माधव राज सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में दिल्ली से कानपुर जाते वक्त विमान क्रैश में हो गया था.
5/5
![ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ अप्रैल 2022 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी मां माधवी राजे भी मौजूद थीं. माधवी राजे के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे, बेटे आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/d0cb4d2bc588f88806223e6a3e2651e83da7b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ अप्रैल 2022 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी मां माधवी राजे भी मौजूद थीं. माधवी राजे के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे, बेटे आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे.
Published at : 15 May 2024 12:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)