Jyotiraditya Scindia Mother: दादा थे नेपाल के पीएम, पति कांग्रेस सरकार में रहे मंत्री, कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे?
माधवी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था. ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राज सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी.बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था. इसे ग्वालियर घराने से स्वीकार कर लिया था.
बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था. इसे ग्वालियर घराने से स्वीकार कर लिया था.
माधव राज सिंधिया देश के चर्चित राजनेता थे. वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. माधव राज ने 1971 में 26 साल की उम्र में गुना से पहला लोकसभा चुनाव जीता था. माधव राज सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में दिल्ली से कानपुर जाते वक्त विमान क्रैश में हो गया था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ अप्रैल 2022 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी मां माधवी राजे भी मौजूद थीं. माधवी राजे के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे, बेटे आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -