एक्सप्लोरर
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजनाथ से लेकर तीनों सेना के चीफ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें PICS
कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के रक्षा मंत्र राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

कारगिल विजय दिवस
1/9

कारगिल विजय दिवस को आज पूरे 22 साल हो गए हैं. इस मौके पर देशभर में उस दौर को याद कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 22 साल पहले आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तानी की सेना को करारी शिकस्त दी थी. इस दौरान कई भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गवां दी थी.
2/9

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
3/9

जम्मू और कश्मीर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू के बालिदान स्तंभ पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया.
4/9

द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक में भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.
5/9

तीनों सेना प्रमुखों ने इस मौके पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
6/9

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
7/9

1999 में पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिक कारगिल की पहाड़ियों में घुस आए थे. घुसपैठियो को खदेड़ने के लिए भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय की शुरुआत की और एक-एक घुसपैठिए को मौत के घाट उतार.
8/9

26 जुलाई 1999 ही वो दिन था जब भारतीय सेना ने कारगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों के चंगुल से पूरी तरह छुड़ा लिया और ऑपरेशन विजय के पूरी तरह से सफल होने की घोषणा की गई. कारगिल युद्ध को हुए 23 साल हो चुके हैं.
9/9

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और मै आज भी विश्वास से कह सकता हूं कि अगर किसी विदेशी ताकत ने आज भी हम पर बुरी नजर डाली और युद्ध हुआ तो जीत भारत की ही होगी.
Published at : 26 Jul 2022 12:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
