'1971 में...', पाकिस्तान को क्या याद दिला रहे खरगे, पीएम मोदी भी विजय दिवस पर बोले
आज पूरा देश 1971 की जंग में मिली जीत को याद करते हुए विजय दिवस मना रहा है. इस दिन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत कई नेताओं ने 1971 के युद्ध में शामिल जवानों को श्रद्धांजलि दी है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों को सलाम किया और उनके साहस और बलिदान को सम्मानित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे देश की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया.' उन्होंने आगे कहा यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से समाया रहेगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा आज विजय दिवस के खास मौके पर देश भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करता है. उनके अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे. भारत उनके बलिदान और सेवा को कभी नहीं भूलेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा सभी को ‘विजय दिवस’ की शुभकामनाएं. ‘विजय दिवस’ सेना के वीर जवानों के साहस, अटूट समर्पण और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है. 1971 में आज ही के दिन सेना के वीर जवानों ने न केवल दुश्मनों के हौसले पस्त कर तिरंगे को शान से लहराया बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए विश्व मानचित्र पर एक ऐतिहासिक बदलाव किया. देश अनंत काल तक अपने रणबांकुरों के शौर्य पर गर्व करता रहेगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पर लिखा समस्त देशवासियों को ‘विजय दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. वर्ष 1971 में आज ही के दिन भारतीय सैन्य बल के पराक्रम और साहस के सामने पाक सेना ने आत्मसमर्पण किया था. यह ऐतिहासिक दिवस हमारे वीर सैनिकों की निष्ठा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है. शौर्य और बलिदान की अद्वितीय परंपरा का निर्वाह करने वाली भारतीय सेना पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा आज ही के दिन 1971 में भारतीय सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को पराजित कर बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाई. श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ये मानवता के लिए ऐतिहासिक पल था जिसमें हमारी सशस्त्र सेनाओं और मुक्ति बाहिनी के साहस और पराक्रम को नमन किया जाता है.
विजय दिवस का यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारतीय सेना ने 1971 में न सिर्फ दुश्मनों को पराजित किया बल्कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता में भी अहम भूमिका निभाई. उनके संघर्ष और बलिदान की वजह से आज हमारा देश सुरक्षित और गर्वित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -