Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnal Farmers Protest: चार दिनों से जारी किसानों का धरना क्या शनिवार को हो जाएगा खत्म? प्रशासन के साथ बैठक के बाद मिले संकेत
करनाल में आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किसानों का आंदोलन शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. हालांकि जिला प्रशासन से हुई बैठक के बाद संकेत मिले हैं कि शनिवार को किसानों का करनाल में मिनी सचिवालय के पास धरना खत्म हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसान नेताओं के साथ शुक्रवार को लंबी बैठक के बाद करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है. (फाइल फोटो)
वहीं बैठक के बाद हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने भी कहा कि आज की बैठक सकारात्मक माहौल में हुई लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है. कल एक बार फिर सुबह 9 बजे बैठक होगी. (फाइल फोटो)
इससे पहले दिन में करनाल में इंटनेट सेवा बहाल कर दी गई थी. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए जिला में पिछले तीन दिनों से इंटनेट सेवाएं बंद थी जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है. (फाइल फोटो)
दिन में स्वराज इंडिया ने कहा था कि सरकार का हठपूर्वक एसडीएम सिर फोडू को बचाने का प्रयास जारी है. वार्ता विफल होने के बाद किसानों का करनाल लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिन भी जारी है.
बता दें कि आंदोलनकारी किसानों की मुख्य मांग आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा से संबंधित है. करनाल के एसडीएम रहे सिन्हा को किसानों के 28 अगस्त के प्रदर्शन के दौरान एक टेप में पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया कि अगर प्रदर्शनकारी सुरक्षा तोड़ते हैं तो उनका ‘‘सिर फोड़ देना’’. किसान प्रदर्शन कर रहे थे. संयुक्त किसान मोर्चा ने का कहना है कि सिन्हा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. किसान नेताओं की मंगलवार को बातचीत विफल होने के बाद शहर में महापंचायत हुई थी. इसके बाद धरना शुरू हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -