Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election Exit Poll Result: कांग्रेस या बीजेपी...कर्नाटक में किसकी सरकार? एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में हुआ ये खुलासा
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना सकती है. कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलती दिख रही हैं.राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएग्जिट पोल में बीजेपी को 83-95 सीटें मिलती दिख रही है. इस समय कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी की ही सरकार है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) को एग्जिट पोल में 21 से 29 सीटें मिलती हुई दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाती हुई दिख रही है.
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 41 फीसदी,बीजेपी को 38 फीसदी, जेडीएस को 15 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं. असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें. एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते.आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा बीजेपी को ही फायदा हुआ है.
एग्जिट पोल पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी आराम से पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी.
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि मुझे इन नंबरों (एग्जिट पोल) पर विश्वास नहीं है. मैं अपने आंकड़ों पर कायम हूं कि हम 146 सीटों को पार कर लेंगे.
एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम बहुमत हासिल करने वाले हैं और कर्नाटक में सरकार बनाने वाले है. उन्हें 100 फीसदी यकीन है कि उनकी सरकार बनेगी. त्रिशंकु स्थिति बनने या गठबंधन की सरकार बनने का कोई सवाल नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -