BJP MLA Son Caught Taking Bribe: बीजेपी विधायक के घर निकले 6 करोड़, इतनी गड्डियां अफसरों का गिनते-गिनते फूल गया दम
छापेमारी में 6 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की है. देर रात तक तलाशी चलती रही. मदल विरुपक्षप्पा राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष हैं. यह प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा का बेटा प्रशांत बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में मुख्य लेखाकार हैं.
2 मार्च को कर्नाटक के लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा कि कार्यालय में 1.75 करोड़ रुपये की नकदी के कम से कम तीन बैग मिले, जिसे भी जब्त कर लिया गया है.
लोकपाल ने कहा कि उन्हें 2008 बैच के कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशांत मदल के बारे में एक शिकायत मिली थी.
जानकारी के अनुसार, प्रशांत ने एक टेंडर को क्लीयर करने के लिए किसी शख्स से 81 लाख रुपये की मांग की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -