BJP JDS Alliance: दक्षिण भारत में बीजेपी को मिला एक और साथी, जेडीएस के साथ गठबंधन, देखें तस्वीरें
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी समेत कई पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच कर्नाटक में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. यहां जनता दल (सेक्युलर) ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की, जिसके बाद एनडीए के साथ गठबंधन का फैसला किया गया. इस बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा, ''गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात हुई.''
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए का हिस्सा बनने का फैसला किया.'' नड्डा ने आगे कहा, ''हम एनडीए में जेडीएस का स्वागत करते हैं. यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नए भारत, मजबूत भारत' के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा.''
बीजेपी और जेडीएस की इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. उनका सहयोग कर्नाटक को विकास के रास्ते पर ले जाएगा और एनडीए को मजबूत करेगा.''
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी जेडीएस के साथ गठबंधन का स्वागत किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए देशभर में बड़ा, मजबूत और सबसे भरोसेमंद राजनीतिक गठबंधन बना रहा है. हम सब मिलकर नए भारत का निर्माण करेंगे.''
बता दें कि जेडीएस कर्नाटक में एक मजबूत पार्टी रही है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा यह तीसरी पार्टी है जो सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाती है. हालांकि, हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस और बीजेपी के वोटों में भारी गिरवाट आई थी, जिससे कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -