एक्सप्लोरर
Kartavya Path Photos: पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, नाम के साथ बदली पूरी तस्वीर, जानें क्या है खासियत
Kartavya Path Photos: आज दिल्ली में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है.
![Kartavya Path Photos: आज दिल्ली में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/593216a1bc82951b35cccf77da537ee81662652740295539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन
1/6
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) ने आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. पीएम मोदी ने शाम 7 बजे 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/b3cf2a146b8e686cd1944d86c2dc035f5da49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) ने आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. पीएम मोदी ने शाम 7 बजे 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ.
2/6
![दरअसल, इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन की तरफ जो रास्ता जाता है, उसे पहले राजपथ कहा जाता था लेकिन, अब इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. न सिर्फ राजपथ का नाम बदल रहा है बल्कि राजपथ की पूरी सूरत ही बदल जाएगी. कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है और इस पर 4,087 पेड़ हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/032b2cc936860b03048302d991c3498fa1883.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन की तरफ जो रास्ता जाता है, उसे पहले राजपथ कहा जाता था लेकिन, अब इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. न सिर्फ राजपथ का नाम बदल रहा है बल्कि राजपथ की पूरी सूरत ही बदल जाएगी. कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है और इस पर 4,087 पेड़ हैं.
3/6
!['कर्तव्य पथ' का क्षेत्रफल 1,10,457 वर्ग मीटर है. 987 कंक्रीट के बने मोटे खंभे लगे हैं. इसके अलावा इसमें 1,490 मैनहोल बने हैं. वहीं, आज इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया. इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम लगाया गया था, जिसकी ऊंचाई 28 फीट है. वजन 65 मिट्रिक टन है और ये ग्रेनाइट पर उकेरी गई. इसे इंडिया गेट पर उसी स्थान पर लगाया गया, जहां कभी ब्रिटिश राजा जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/920b5bc63108658b9a2efb02dfa18dd8651cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कर्तव्य पथ' का क्षेत्रफल 1,10,457 वर्ग मीटर है. 987 कंक्रीट के बने मोटे खंभे लगे हैं. इसके अलावा इसमें 1,490 मैनहोल बने हैं. वहीं, आज इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया. इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम लगाया गया था, जिसकी ऊंचाई 28 फीट है. वजन 65 मिट्रिक टन है और ये ग्रेनाइट पर उकेरी गई. इसे इंडिया गेट पर उसी स्थान पर लगाया गया, जहां कभी ब्रिटिश राजा जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी.
4/6
![वहीं, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में विजय चौक से इंडिया गेट तक रास्ते को दोनों ओर के हिस्से को नए सिरे से डिजाइन किया गया है. यहां पैदल चलने के रास्ते को पहले से ज्यादा चौड़ा बना दिया गया है. इसके बगल में बने लॉन को भी रीडिजाइन किया गया है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का भी निर्माण तेजी से चल रहा है. नया संसद भवन बन जाने के बाद लोकसभा हॉल में 770 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef45d7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में विजय चौक से इंडिया गेट तक रास्ते को दोनों ओर के हिस्से को नए सिरे से डिजाइन किया गया है. यहां पैदल चलने के रास्ते को पहले से ज्यादा चौड़ा बना दिया गया है. इसके बगल में बने लॉन को भी रीडिजाइन किया गया है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का भी निर्माण तेजी से चल रहा है. नया संसद भवन बन जाने के बाद लोकसभा हॉल में 770 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी.
5/6
![आज के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ' के पुनर्विकास कार्यों से जुड़े श्रमजीवियों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने 'श्रमजीवी' से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b54f5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ' के पुनर्विकास कार्यों से जुड़े श्रमजीवियों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने 'श्रमजीवी' से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.
6/6
![इस कार्यक्रम के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों समेत गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर भी इंडियन नेशनल आर्मी से जुड़े सिपाहियों के परिवारों को आमंत्रित किया गया. आज देश भर के लोगों के लिए खुशी का अवसर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd950f21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस कार्यक्रम के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों समेत गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर भी इंडियन नेशनल आर्मी से जुड़े सिपाहियों के परिवारों को आमंत्रित किया गया. आज देश भर के लोगों के लिए खुशी का अवसर है.
Published at : 08 Sep 2022 08:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)