Kashi Vishwanath Corridor: 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंजा काशी, पीएम मोदी ने मां गंगा को किया नमन, देखिए शानदार तस्वीरें
वाराणसी में काशी विश्वनाथ का नया धाम पूरी तरह बनकर तैयार है. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर शहर का पूरा माहौल शिवमय बना हुआ है. वाराणसी का नजारा आज देखते ही बन रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Varanasi) पहुंचें हैं. उन्होंने लोकार्पण से पहले यहां काल भैरव मंदिर मे करीब दोपहर 12 बजे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा अर्चना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर काल भैरव की आरती की.
काशी के ललिता घाट पहुंचकर पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई. यहां से पीएम मोदी ने कलश में जल भरा और मां गंगा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी इस जल से बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.
स्थानीय लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया, पीएम के स्वागत में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई.
जनता ने 'मोदी, मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे भी लगाए. प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने के लिए शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब काल भैरव मंदिर से दर्शन करके राजघाट की ओर बढ़े तो विशेश्वरगंज से लेकर राजघाट तक सड़क के दोनों छोर पर खड़े लोगों ने जय श्री राम का नारा लगा कर पीएम मोदी और सीएम योगी का स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -