कभी डॉक्टर, कभी NIA तो कभी PMO का अधिकारी... पूरे देश में महिलाओं को ठगता रहा कश्मीर का ईशान बुखारी
अभी तक आपने एक से बढ़कर एक ठग के किस्से सुने होंगे. एक ऐसा शख्स है जो एक न्यूरोसर्जन, सेना का डॉक्टर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के टॉप अधिकारियों का सहयोगी सब है. ऐसे में सवाल है कि आखिर वह शख्स है क्या?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कश्मीर के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पीएमओ अधिकारी, सेना का डॉक्टर बनकर कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है. एसटीएफ के आईजी के अनुसार गिरफ्तार ठग पर पाकिस्तान के कई लोगों और केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं.
आईजी ने कहा, वह ठग कई राज्यों में कई महिलाओं से शादी भी कर चुका है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को जाजपुर जिले के नेउलपुर गांव से सैयद ईशान बुखारी उर्फ डॉ बुखारी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.
आईजी ने बताया, आरोपी खुद को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, आर्मी का डॉक्टर, पीएमओ में अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले एनआईए अधिकारियों का सहयोगी के रूप में पेश करता था. उसके पास से अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, कनाडा के स्वास्थ्य सेवा संस्थान की ओर से जारी किए गए नकली मेडिकल डिग्री कई जाली दस्तावेज जब्त किए गए.
साथ ही आरोपी के पास से कई शपथ पत्र, बांड, एटीएम कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए. आईजी के अनुसार यह भी पता चला है कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम छह-सात महिलाओं से शादी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -