वेणुगोपाल ने थपथपाए गिरिराज सिंह के गाल, अखिलेश ने गिरते सांसद को संभाला... तस्वीरों में देखें आज संसद में क्या-क्या हुआ
केरल से भारतीय जनता पार्टी के पहले सांसद सुरेश गोपी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. अपनी मलयाली जड़ों को दर्शाते हुए, गोपी ने मलयाली भाषा में शपथ लेने का फैसला किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमस्तीपुर सुरक्षित सीट से सांसद चुनी गईं शाम्भवी चौधरी ने बिना देखे ही शपथ ग्रहण की. खास बात ये रही कि उन्होंने धारा प्रवाह बिना रुके और बिना देखे ही शपथ ग्रहण किया. जिसकी चर्चा हो रही है.
इन सब के बीच आज संसद में कुछ ऐसे पल भी देखने को मिले जहां पर राजनीति नहीं थी सिर्फ एक दूसरे के लिए प्यार था. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.
पहला नजारा संसद की सीढ़ियों पर देखने को मिला जहां कांग्रेस सांसद के सुरेश और केसी वेणुगोपाल आपस में बातचीत कर रहे थे.
इसी दौरान अंदर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बाहर निकलते हैं और इन लोगों को आपस में बातचीत करते हुए देखते हैं और वेणगोपाल के कंधे पर थपकी देते हैं. वो उन्हें देखते हैं और मुस्कुराते हैं. इसके बाद दोनों नेता एक दूसरे को गले लगाते हैं.
इतना ही नहीं गिरिराज सिंह के सुरेश से भी हाथ मिलाते हैं और चलने लगते हैं. इतने में वेणुगोपाल फिर गिरिराज सिंह को बुलाते हैं और कुछ बातचीत करते हुए हात मिलाते हैं और जोर से तीनों नेता हंसने लगते हैं. इसके बाद गिरिराज सिंह आगे निकल जाते हैं.
इसके अलावा, बिहार की काराकाट सीट से चुनकर आए राजाराम सिंह शपथ लेने के लिए उठे थे. जब वो शपथ लेने के लिए जा रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया जिसके कारण वो गिरते-गिरते बचे. जहां पर सांसद राजाराम फिसले ठीक उसी के सामने कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव बैठे हुए थे.
ये घटनाक्रम देखकर वो बहुत फुर्ती के साथ अपनी कुर्सी से राजाराम को संभालने के लिए उठे और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. हालांकि काराकाट के सांसद ने खुद को अपने आप संभाल लिया और वो शपथ लेने के लिए चले गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -