Kedarnath Dham: 2 साल बाद आम लोगों के लिए एक बार फिर खुले केदारनाथ के कपाट, श्रद्धालुओं का दिखा तांता, देखें PICS
केदारनाथ के पट एक बार फिर आज से खुल गए हैं. छह मई यानी आज केदारनाथ के कपाट सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर मंदिर परिसर को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है. मंदिर का पट खुलने के साथ ही अब श्रद्धालु नियमानुसार पूजा आर्चना कर सकेंगे.
कपाट खुलने से पहले ही पूजा अर्चना करने के लिए गुरुवार को केदारनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. वहीं डीएम मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
बाबा के धाम के कपाट खोले गए तो भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा. बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विजामान की गई. इसके बाद विधिपूर्वक भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए. वहीं मंदिर में सर्वप्रथम पीएम मोदी के नाम से पूजा अर्चना की गई.
पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह की साफ-सफाई कर भोग लगाया और फिर मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बीकेटीसी के सदस्य भी मौजूद रहे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अराध्य की विधि-विधान के साथ पूजा कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -