Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kedarnath Dham: WhatsApp से रजिस्ट्रेशन, स्पेशलिस्ट डॉक्टर...जानिए केदारनाथ यात्रा के लिए भक्तों को कैसी मिलेगी सुविधा
आज से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट आज से खुल जाएंगे. बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचारधाम यात्रा के लिए अभी तक 22 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले भक्तों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है.
यमुनोत्री के लिए 3,44,150; गंगोत्री के लिए 3,91,812; केदारनाथ के लिए 7,60, 254; बदरीनाथ के लिए 6,58,486; और हेमकुंड साहिब के लिए 45,959 रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट के माध्यम से करा सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 91-8394833833 के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है.
इस बार चार धाम की यात्रा के लिए चार चेक पॉइंट बनाए गए हैं. इसमें यमुनोत्री का बड़कोट, गंगोत्री का हिना, केदारनाथ का सोनप्रयाग, बदरीनाथ का पांडुकेश्वर चेक पॉइंट हैं.
सरकार ने इस बार चार धाम की यात्रा के लिये अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आपालकाल के हालात के लिये 389 MBBS डॉक्टर नियुक्त किये गए हैं. इसमें 79 स्पेशलिस्ट डॉक्टर और 337 पैरामेडिकल कर्मी हैं. वहीं, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है.
मान्यता है कि महाभारत युद्ध में जीत हासिल करने के बाद परिवार वालों की हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए यहां पांडवों ने भगवान शिव की आराधना की थी.
इस दौरान भगवान शिव ने उन्हें बैल के रूप में दर्शन दिए थे. भीम ने उनके पैर के पकड़ कर उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वो अंतर्ध्यान हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -