Kochi Water Metro: कोच्चि वाटर मेट्रो के दूसरे दिन 7,000 से अधिक लोगों ने की सवारी, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को कोच्चि वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोच्चि वाटर मेट्रो के हाई कोर्ट से वाइपिन तक के रूट पर बुधवार को 6,559 लोगों ने यात्रा की थी.
वहीं वायटिला से कक्कनाड तक दूसरे मार्ग पर भी इसका संचालन शुरू किया गया.
कोच्चि वाटर मेट्रो (केडब्ल्यूएमएल) ने एक बयान में बताया कि दोनों मार्गों पर दूसरे दिन कुल यात्रियों की संख्या 7,039 रही.
मेट्रो के बयान में बताया गया कि यात्री वाटर मेट्रो की आरामदायक सवारी करते हुए प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
वायटिला-कक्कनाड मार्ग पर टिकट की कीमत 30 रुपये है. वहीं हाई कोर्ट से वाइपिन मार्ग तक की कीमत 20 रुपये है.
डब्ल्यूएमएल ने बताया कि वाटर मेट्रो टर्मिनल से इन्फोपार्क तक फीडर ऑटो और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम फीडर बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -