PFI Protests in Kerala: केरल में बंद के दौरान कई जगह तोड़फोड़, गाड़ियों को बनाया गया निशाना, देखें तस्वीरें
देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और अन्य एजेंसियों द्वारा पीएफआई के कार्यालयों और उसके नेताओं से जुड़े परिसरों पर छापे मारे गए थे. इसी के विरोध में पीएफआई ने हड़ताल का आह्वान किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहड़ताल का आह्वान करने के बाद से ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है. सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई हैं. हालांकि इसके बाद भी राज्य में कई जगह से तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं.
केरल पुलिस ने राज्यव्यापी हड़ताल के PFI के आह्वान के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है और जिला पुलिस प्रमुखों को कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं.
वहीं, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोझिकोड, वायनाड और अलाप्पुझा समेत विभिन्न जिलों में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बसों पर पथराव किया गया.
राज्य के कई अन्य हिस्सों में आज सड़कें पूरी तरह से खाली भी नजर आईं. पुलिस के अनुसार, राज्य में विभिन्न स्थानों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं. कोल्लम जिले के पल्लीमुक्कू में हड़ताल समर्थकों ने आज दो पुलिस अधिकारियों पर हमला किया.
PFI की राज्य समिति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह पीएफआई के राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं की एनआईए की गिरफ्तारी को अन्याय और राज्य द्वारा अत्याचार का हिस्सा मानती है.
बता दें, टेरर फंडिंग के आरोप में बीते कई घंटों तक PFI के कई ठिकानों पर NIA और ईडी का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन जारी रहा. इस मेगा रेड में NIA को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 96 स्पॉट पर छापेमारी कर 106 लोगों की गिरफ्तारी की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -