PHOTOS: किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन होने से यात्रियों से भरी बस दबी, 10 शव बरामद, 25 से अधिक लोग लापता
Landslide in Kinnaur: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन होने से 40 से अधिक लोग उसकी चपेट में आ गए. भूस्खलन के बाद राहत बचाव कार्य में 10 शवों को बरामद किया गया है. 14 लोग बचाए गए हैं और अन्य लापता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस समेत अनेक वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गए. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. बस किन्नौर के रेकॉन्ग प्यो से शिमला जा रही थी. निगुलसारी के पास एनएच 5 पर हादसा हुआ है.
किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही है.
इस हादसे के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और स्थिति की जानकारी ली. पीएम ने इस दौरान राहत बचाव कार्य में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.
गृह मंत्री ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को बचाव एवं राहत अभियानों में हिमाचल प्रदेश सरकार को सभी प्रकार की सहायता देने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है. पत्थर अब भी गिर रहे हैं, इसकी वजह से परेशानी आ रही है. आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि 200 जवान मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं. यह इलाका फिलहाल काफी मुश्किल में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -