एक्सप्लोरर
सच्चाई का सेंसेक्स: शराब के लिए सिर पर पड़ते ओलों का सच
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06231943/95915593_291083408559042_2046275986370068480_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![सोशल मीडिया पर कोरोना काल से जुड़ा हर रोज एक नया दावा पहुंचता है. कहा जा रहा है कि क्वॉरन्टीन सेंटर को डांस स्टूडियो बनाकर मरीज वीडियो बना रहे हैं. वीडियो देखकर वाकई यकीन नहीं होता कि ये क्वॉरन्टीन सेंटर का वीडियो है लेकिन सच क्या है इसकी पड़ताल की गई. तहकीकात में पता चला कि ये ओडिशा के भद्रक जिले का मामला है जहां क्वॉरन्टीन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना संदिग्धों ने ये वायरल वीडियो बनाया. सरपंच ने वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत होने के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है. पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06213253/96216876_725650121510683_2050362729356591104_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर कोरोना काल से जुड़ा हर रोज एक नया दावा पहुंचता है. कहा जा रहा है कि क्वॉरन्टीन सेंटर को डांस स्टूडियो बनाकर मरीज वीडियो बना रहे हैं. वीडियो देखकर वाकई यकीन नहीं होता कि ये क्वॉरन्टीन सेंटर का वीडियो है लेकिन सच क्या है इसकी पड़ताल की गई. तहकीकात में पता चला कि ये ओडिशा के भद्रक जिले का मामला है जहां क्वॉरन्टीन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना संदिग्धों ने ये वायरल वीडियो बनाया. सरपंच ने वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत होने के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है. पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.
2/5
![सोशल मीडिया पर क्वरंटीन सेंटर को लेकर तमाम वीडियो वायरल हो रही है. लेकिन इस बार दावा “खराब खाने” की शिकायत का नहीं बल्कि क्वंरटीन सेंटर के अंदर “मारपीट” का है. वायरल वीडियो में एक शख्स बुरी तरह किसी को मार रहा है. इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई. इस वीडियो में एक कमरे में सफेद पैंट पहने एक शख्स दिखता है, उसके मुंह पर गमछा है और वो गाली देते हुए बेल्ट से लगातार किसी की पिटाई कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि क्वरंटीन सेंटर के भीतर कोरोना संदिग्ध को बुरी तरह पीटा गया है. तहकीकात में सामने आया कि वायरल वीडियो देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल प्राथमिक स्कूल का है. जिसे क्वॉरन्टीन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में राम सागर गुप्ता को रखा गया था. जो मुरादाबाद से अपने गांव आया था. उसी के गांव के ही जौहर खान नाम के युवक ने राम सागर की पिटाई की. मामला पुलिस के पास भी पहुंच चुका है. गांव में एक प्राइमरी स्कूल के क्वॉरंटीन सेंटर में एक व्यक्ति रुका हुआ है. उस लड़के के साथ गांव के दूसरे लड़के ने मारपीट की. इस संबंध में थाना रामपुर कारखाना पर अभियुक्त पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पड़ताल में क्वॉरन्टीन सेंटर में युवक की पिटाई का दावा सच साबित हुआ है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06213223/96086307_260660208650097_6695523512435605504_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर क्वरंटीन सेंटर को लेकर तमाम वीडियो वायरल हो रही है. लेकिन इस बार दावा “खराब खाने” की शिकायत का नहीं बल्कि क्वंरटीन सेंटर के अंदर “मारपीट” का है. वायरल वीडियो में एक शख्स बुरी तरह किसी को मार रहा है. इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई. इस वीडियो में एक कमरे में सफेद पैंट पहने एक शख्स दिखता है, उसके मुंह पर गमछा है और वो गाली देते हुए बेल्ट से लगातार किसी की पिटाई कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि क्वरंटीन सेंटर के भीतर कोरोना संदिग्ध को बुरी तरह पीटा गया है. तहकीकात में सामने आया कि वायरल वीडियो देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल प्राथमिक स्कूल का है. जिसे क्वॉरन्टीन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में राम सागर गुप्ता को रखा गया था. जो मुरादाबाद से अपने गांव आया था. उसी के गांव के ही जौहर खान नाम के युवक ने राम सागर की पिटाई की. मामला पुलिस के पास भी पहुंच चुका है. गांव में एक प्राइमरी स्कूल के क्वॉरंटीन सेंटर में एक व्यक्ति रुका हुआ है. उस लड़के के साथ गांव के दूसरे लड़के ने मारपीट की. इस संबंध में थाना रामपुर कारखाना पर अभियुक्त पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पड़ताल में क्वॉरन्टीन सेंटर में युवक की पिटाई का दावा सच साबित हुआ है.
3/5
![सोशल मीडिया पर पहुंचा एक फेसबुक पोस्ट भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है. दावा है अभिनेता मनोज वाजपेयी के भाई सुजीत वाजपेयी समेत 8 अन्य का बिना यूपीएससी परीक्षा पास किए डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. सच्चाई के सेंसेक्स में इस दावे की पड़ताल की गई. सोशल मीडिया पर वायरल वो फेसबुक पोस्ट जिसके जरिए ये भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोई वैल्यू नहीं है. पड़ताल में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वो सरकारी लिस्ट हाथ लगी जिसमें लैटरल एंट्री के जरिए ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने वालों के नाम है. इस लिस्ट में सुजीत वाजपेयी के नाम समेत अन्य 8 नाम शामिल है. लेकिन चिट्ठी में लैटरल एंट्री का जिक्र है. भारत सरकार में इसके पहले भी लैटरल एंट्रियां की जाती रही है. लेटरल एंट्री का मतलब है कि वह शख्स जो आईएस नहीं है लेकिन निजी क्षेत्र का वह व्यक्ति अपनी फील्ड में विशेषज्ञ हैं और सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों को पूरा कर सकता है. उसे भारत सरकार में सचिव संयुक्त सचिव विशेष सचिव आदि के पद पर तैनात किया जाया सकता है. पड़ताल में पता चला कि सुजीत कुमार वाजपेई ने भी भारत सरकार द्वारा साल 2018 में निकाली गई नियुक्तियों के आधार पर आवेदन किया था और इस आवेदन के दौरान सरकार ने उन्हें अपने मानकों के आधार पर खरा पाया. तहकीकात में पता चला कि सुजीत वाजपेई भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी बना दिए गए है. लेकिन सुजीत वाजपेई की नियुक्ति तय मानकों के आधार पर नहीं हुई ये दावा झूठा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06213209/95985260_953462101754702_6193303786694377472_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर पहुंचा एक फेसबुक पोस्ट भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है. दावा है अभिनेता मनोज वाजपेयी के भाई सुजीत वाजपेयी समेत 8 अन्य का बिना यूपीएससी परीक्षा पास किए डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. सच्चाई के सेंसेक्स में इस दावे की पड़ताल की गई. सोशल मीडिया पर वायरल वो फेसबुक पोस्ट जिसके जरिए ये भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोई वैल्यू नहीं है. पड़ताल में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वो सरकारी लिस्ट हाथ लगी जिसमें लैटरल एंट्री के जरिए ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने वालों के नाम है. इस लिस्ट में सुजीत वाजपेयी के नाम समेत अन्य 8 नाम शामिल है. लेकिन चिट्ठी में लैटरल एंट्री का जिक्र है. भारत सरकार में इसके पहले भी लैटरल एंट्रियां की जाती रही है. लेटरल एंट्री का मतलब है कि वह शख्स जो आईएस नहीं है लेकिन निजी क्षेत्र का वह व्यक्ति अपनी फील्ड में विशेषज्ञ हैं और सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों को पूरा कर सकता है. उसे भारत सरकार में सचिव संयुक्त सचिव विशेष सचिव आदि के पद पर तैनात किया जाया सकता है. पड़ताल में पता चला कि सुजीत कुमार वाजपेई ने भी भारत सरकार द्वारा साल 2018 में निकाली गई नियुक्तियों के आधार पर आवेदन किया था और इस आवेदन के दौरान सरकार ने उन्हें अपने मानकों के आधार पर खरा पाया. तहकीकात में पता चला कि सुजीत वाजपेई भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी बना दिए गए है. लेकिन सुजीत वाजपेई की नियुक्ति तय मानकों के आधार पर नहीं हुई ये दावा झूठा है.
4/5
![सोशल मीडिया पर बिजली के खंभे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. दावा है कि खंभे में ऊपर बिजली दौड़ रही है और नीचे पानी निकल रहा है. कोई इसे कुदरत का चमत्कार बता रहा है तो कोई विज्ञान का करिश्मा. लेकिन सच क्या है इसको लेकर पड़ताल की गई. वीडियो अलीगढ़ का बताया जा रहा है. 33 हजार वाट की लाइन वाले खंभे से पानी निकल रहा. इस पोल से बिजली भी ले सकते हैं और पानी भी. पड़ताल टीम ने खंभे से पानी निकलते देख स्थानीय निवासी इरफान से इसकी वजह जानने की कोशिश की उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए भी हैरत की बात है कि ऐसा क्यों हो रहा है. ज्यादा तकलीफ की बात ये है कि यहां इंसानी जिंदगी को खतरा है. अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. ये 33 हजार वाट की लाइन है. पड़ताल टीम ने नगर निगम अधिकारियों से मामले के बारे में बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि ये कोई पुरानी पाइप लाइन है. वो लीकेज हो गई है. नगर निगम के निरीक्षक हेमेंद्र गौतम से बात करने के बाद बिजली विभाग के जेई दीपक चौधरी से भी बात की गई. उन्होंने बताया कि वजह ये हो सकती है यहां पर बहुत पुरानी कोई पाइप लाइन है. उसमें कोई अंदर ही लीकेज हुआ होगा. इस वजह से अंदर से पानी आ रहा है. यही कारण हो सकता है. ये 33 हजार की लाइन का खंभा है. लेकिन इंसुलेटर लगे हुए हैं. सब सेफ है करंट नहीं आ सकता. नगर निगम के अधीक्षक हेमेंद्र गौतम और बिजली विभाग के अधिकारी दीपक चौधरी से बात करने के बाद पड़ताल में पता चला अलीगढ़ में बिजली के खंभे से पानी निकलने का दावा सच्चा है. लेकिन ये कोई चमत्कार या विज्ञान नहीं बल्कि पुरानी पाइप लाइन लीक होने से हुआ है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06213153/95964375_681386109328791_8903426260684767232_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर बिजली के खंभे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. दावा है कि खंभे में ऊपर बिजली दौड़ रही है और नीचे पानी निकल रहा है. कोई इसे कुदरत का चमत्कार बता रहा है तो कोई विज्ञान का करिश्मा. लेकिन सच क्या है इसको लेकर पड़ताल की गई. वीडियो अलीगढ़ का बताया जा रहा है. 33 हजार वाट की लाइन वाले खंभे से पानी निकल रहा. इस पोल से बिजली भी ले सकते हैं और पानी भी. पड़ताल टीम ने खंभे से पानी निकलते देख स्थानीय निवासी इरफान से इसकी वजह जानने की कोशिश की उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए भी हैरत की बात है कि ऐसा क्यों हो रहा है. ज्यादा तकलीफ की बात ये है कि यहां इंसानी जिंदगी को खतरा है. अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. ये 33 हजार वाट की लाइन है. पड़ताल टीम ने नगर निगम अधिकारियों से मामले के बारे में बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि ये कोई पुरानी पाइप लाइन है. वो लीकेज हो गई है. नगर निगम के निरीक्षक हेमेंद्र गौतम से बात करने के बाद बिजली विभाग के जेई दीपक चौधरी से भी बात की गई. उन्होंने बताया कि वजह ये हो सकती है यहां पर बहुत पुरानी कोई पाइप लाइन है. उसमें कोई अंदर ही लीकेज हुआ होगा. इस वजह से अंदर से पानी आ रहा है. यही कारण हो सकता है. ये 33 हजार की लाइन का खंभा है. लेकिन इंसुलेटर लगे हुए हैं. सब सेफ है करंट नहीं आ सकता. नगर निगम के अधीक्षक हेमेंद्र गौतम और बिजली विभाग के अधिकारी दीपक चौधरी से बात करने के बाद पड़ताल में पता चला अलीगढ़ में बिजली के खंभे से पानी निकलने का दावा सच्चा है. लेकिन ये कोई चमत्कार या विज्ञान नहीं बल्कि पुरानी पाइप लाइन लीक होने से हुआ है.
5/5
![दूसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने के बाद से देश में सबसे ज्यादा चर्चा सिर्फ शराब की है. शराब की चाहत की हद बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि आसमान से ओले बरस रहे थे लेकिन शराब के प्रेमी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए. सच्चाई के सेंसेक्स में इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई. वीडियो में दिख रहा था कि हाथ में छतरी पकड़े लोग सड़क पर खड़े हैं. आसमान से बेतहाशा ओलों की बरसात हो रही है. दावा किया जा रहा है कि लोग इस मौसम में भी अपनी जगह से नहीं हिले और शराब की दुकान के बाहर डटे रहे. पड़ताल में पता चला कि वीडियो नैनीताल की है. सुबह 7 बजे नैनीताल में शराब की दुकान खुल गई थी. सुबह से ही लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए दुकानों के बाहर खड़े रहे. पुलिस प्रशासन और लोकल प्रशासन मौके पर डटा हुआ था. लेकिन थोड़ी देर में ओलावृष्टि और पानी भरने के बावजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं छोड़ी. बगैर किसी परवाह के लोग डटे रहे और शराब खरीदने के बाद वहां से निकले. पड़ताल में शराब के लिए ओलावृष्टि में लाइन लगाए लोगों का वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06213124/95915593_291083408559042_2046275986370068480_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने के बाद से देश में सबसे ज्यादा चर्चा सिर्फ शराब की है. शराब की चाहत की हद बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि आसमान से ओले बरस रहे थे लेकिन शराब के प्रेमी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए. सच्चाई के सेंसेक्स में इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई. वीडियो में दिख रहा था कि हाथ में छतरी पकड़े लोग सड़क पर खड़े हैं. आसमान से बेतहाशा ओलों की बरसात हो रही है. दावा किया जा रहा है कि लोग इस मौसम में भी अपनी जगह से नहीं हिले और शराब की दुकान के बाहर डटे रहे. पड़ताल में पता चला कि वीडियो नैनीताल की है. सुबह 7 बजे नैनीताल में शराब की दुकान खुल गई थी. सुबह से ही लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए दुकानों के बाहर खड़े रहे. पुलिस प्रशासन और लोकल प्रशासन मौके पर डटा हुआ था. लेकिन थोड़ी देर में ओलावृष्टि और पानी भरने के बावजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं छोड़ी. बगैर किसी परवाह के लोग डटे रहे और शराब खरीदने के बाद वहां से निकले. पड़ताल में शराब के लिए ओलावृष्टि में लाइन लगाए लोगों का वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion